सिवनी में 16 जनवरी को सीताफल आधारित कार्यशाला

एक जिला–एक उत्पाद योजना के तहत सिवनी में 16 जनवरी को सीताफल आधारित कार्यशाला

सिवनी।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी), जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक जिला–एक उत्पाद योजना के अंतर्गत सीताफल आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे से होटल साईं रेसीडेंसी, सिवनी में किया जाएगा।

सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग डॉ. आशा उपवांशी वसेवार ने बताया कि कार्यशाला में एक जिला–एक उत्पाद योजना के तहत जिले के लिए चयनित फसल सीताफल की उन्नत खेती तकनीक, विपणन, एवं प्रसंस्करण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी। इससे किसानों और उद्यमियों को उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ बेहतर बाजार से जोड़ने में मदद मिलेगी।

कार्यशाला में जिले के सीताफल उत्पादक कृषक, सीताफल आधारित एफपीओ के सदस्य, प्रसंस्करण इकाइयों के उद्यमी तथा सीताफल क्रेता-विक्रेता सहभागिता करेंगे। इस दौरान प्रतिभागी अपने अनुभव साझा करेंगे और सीताफल आधारित आजीविका संवर्धन, मूल्य संवर्धन, एवं रोजगार के नए अवसरों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

प्रशासन का उद्देश्य इस कार्यशाला के माध्यम से सीताफल उत्पादन को संगठित स्वरूप देना, किसानों की आय बढ़ाना तथा जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों एवं उद्यमियों से सहभागिता की अपील की गई है।

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने