किकबॉक्सिंग में सिवनी की बालिकाओं का परचम, वेस्ट ज़ोन से नेशनल क्वालिफाई

किकबॉक्सिंग में सिवनी की बेटियों का परचम
सिवनी की बालिका किकबॉक्सिंग खिलाड़ी वेस्ट ज़ोन से नेशनल के लिए क्वालिफाई
खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिवनी की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

वेस्ट ज़ोन से नेशनल के लिए किया क्वालिफाई
सिवनी की बालिका किकबॉक्सिंग खिलाड़ी वेस्ट ज़ोन से नेशनल के लिए क्वालिफाई
खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिवनी की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

सिवनी | 1 जनवरी 2026

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में, वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के सहयोग से आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता 2025–26 में सिवनी जिले की बालिका किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले और मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 25 से 28 दिसंबर 2025 तक इंदौर पब्लिक स्कूल, इंदौर (मध्यप्रदेश) में आयोजित की गई, जिसमें मध्यप्रदेश, तेलंगाना, दमन-दीव, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा एवं छत्तीसगढ़ की बालिका खिलाड़ियों ने सहभागिता की।

नेशनल लीग के लिए क्वालिफिकेशन

वेस्ट ज़ोन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की स्वर्ण पदक विजेता अनुप्रिया कौरव (पूर्व में दो इवेंट में स्वर्ण), ऐश्वर्या ब्रह्मवंशी एवं अनन्या साहू ने आगामी खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग वूमेंस नेशनल लीग 2025–26 के लिए क्वालिफाई किया है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 से 29 मार्च 2026 तक चेन्नई में आयोजित होगी।
इसके साथ ही ऐश्वर्या अवधवाल ने भी टीम के लिए सराहनीय प्रदर्शन किया।

प्रोत्साहन राशि

क्वालिफाई करने वाली तीनों बालिका खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ₹4,000–₹4,000 की प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए।

प्रशिक्षकों का योगदान

सभी खिलाड़ी अनुभवी मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक निकेश पद्माकर एवं योगेश नाविक के कुशल, अनुशासित और निरंतर मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि इस वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता में निकेश पद्माकर ने मध्यप्रदेश टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्वक निभाई।
समापन समारोह में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान और शुभकामनाएँ

इस उपलब्धि पर माननीय विधायक श्री दिनेश राय ‘मुनमुन भैया’, माननीय जिला कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस. कुमरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जस्सी थॉमस तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
साथ ही जिला किकबॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने भी इन होनहार बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

किकबॉक्सिंग खेल विश्वभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और आत्मरक्षा व फिटनेस के लिए इसे व्यापक रूप से अपनाया जा रहा है। सिवनी की इन बालिका खिलाड़ियों की सफलता जिले के लिए प्रेरणास्रोत है।

— जिला किकबॉक्सिंग संघ, सिवनी
और नया पुराने