बाधी–मनौरी में बोरी बंधान से जल संरक्षण, 60 बोरियों का बांध | सिवनी




बोरी बंधान से बढ़ेगा भू-जल स्तर, गर्मियों में मिलेगा राहत

सिवनी | रिपोर्ट
बदलते मौसम चक्र और हर वर्ष गहराते जल संकट को देखते हुए ग्राम बाधी एवं मनौरी में जल संचय अभियान के तहत बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया।
60 बोरियों से अस्थायी बांध

कार्यक्रम के दौरान नाले पर 60 बोरियों से अस्थायी जल संरक्षण बांध का निर्माण किया गया। श्रमदान के माध्यम से बहते वर्षा जल को रोका गया, जिससे भू-जल स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी।
गर्मियों में मिलेगा सीधा लाभ

ग्रामीणों के अनुसार बोरी बंधान से वर्षा जल का संचयन होने पर आसपास के कुएं और हैंडपंपों का जलस्तर बढ़ेगा। इससे गर्मियों में पेयजल संकट से राहत, किसानों को सिंचाई के लिए पानी और मवेशियों की जरूरतें पूरी होंगी।
कम लागत, असरदार समाधान

ब्लॉक समन्वयक श्रीमती मोनिका चौरसिया ने कहा कि बोरी बंधान कम लागत में प्रभावी जल संरक्षण उपाय है।
जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला ने बताया कि सीमित संसाधनों में भी इस तकनीक को अपनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से काफी हद तक निजात पाई जा सकती है। यदि हर गांव में ऐसे छोटे-छोटे प्रयास हों, तो बड़े स्तर पर जल संरक्षण संभव है।
सहभागिता और अपील

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव तरुण सनोडिया सहित नवांकुर संस्था व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। अंत में ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने गांव, खेत और आसपास के जल स्रोतों को संरक्षित करने के लिए आगे आएं, ताकि भविष्य के लिए पर्याप्त जल सुरक्षित किया जा सके।

Tags: #जलसंरक्षण #बोरीबंधान #भूजलस्तर #सिवनी #ग्रामीणविकास
और नया पुराने