बालाघाट
कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीएलओ अनीता नागेश्वर की पुत्री भारती नागेश्वर को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।
यह सहायता राशि पारिवारिक कठिन परिस्थितियों में उपचार एवं अन्य आवश्यक जरूरतों को पूरा करने हेतु प्रदान की गई।इसी अवसर पर आकाश मेश्राम को आंखों के उपचार के लिए 15 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया, जिससे उनके समय पर बेहतर इलाज में सहयोग मिल सके। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी का उद्देश्य जरूरतमंद, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि वे स्वास्थ्य संबंधी या अन्य आपात परिस्थितियों में राहत पा सकें।
उन्होंने रेडक्रास के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को सहयोग की भावना से आगे आना चाहिए। प्रशासन द्वारा भविष्य में भी रेडक्रास के माध्यम से इसी प्रकार की सहायता निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।