बरमान पुलिस चौकी की तत्परता से अवैध नशे के सौदागर गिरफ्तार
अवैध नशे के विरुद्ध नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी सफलता
नरसिंहपुर। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 106 किलोग्राम अवैध गांजा एवं 31.55 ग्राम स्मैक जप्त करते हुए अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सहित लगभग 55 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ “ऑपरेशन ईगल क्लॉ” निरंतर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में थाना सुआतला एवं थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई।
दिनांक 15 जनवरी 2026 की रात्रि में राजमार्ग चौराहे पर पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी के दौरान संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका गया। ट्रक चालक ने पुलिस को देखकर स्टॉपर को धक्का देते हुए वाहन को तेज गति से बरमान की ओर भगा लिया। सुआतला पुलिस द्वारा तत्काल बरमान पुलिस चौकी को सूचना दी गई, जिस पर चौकी पुलिस ने मजबूत नाकेबंदी कर ट्रक को रोक लिया।
ट्रक रुकते ही चालक एवं एक अन्य व्यक्ति वाहन से उतरकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान गोलमोल जवाब मिलने पर वाहन की सघन तलाशी ली गई, जिसमें ट्रक के ऊपर विशेष रूप से बनाए गए गुप्त बॉक्स में छिपाकर रखे गए गांजे के पैकेट बरामद हुए। जांच में भारी मात्रा में अवैध गांजा पाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा उड़ीसा–छत्तीसगढ़ क्षेत्र से भोपाल ले जाना स्वीकार किया।
थाना सुआतला अंतर्गत गिरफ्तार आरोपी
शकील खान, निवासी देवरी पार्वती, जिला सीहोर
अमन कुशवाहा, निवासी नानकपुर, आष्टा, जिला सीहोर
जप्ती विवरण
106 किलोग्राम अवैध गांजा, अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये
ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 9648, अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये
दो मोबाइल फोन, कीमत लगभग 15 हजार रुपये
प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 एवं 29 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
इसी प्रकार दिनांक 16 जनवरी 2026 को थाना स्टेशनगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डोकरघाट स्थित मुन्ना ढाबा के पास एक व्यक्ति अवैध स्मैक लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 31.55 ग्राम अवैध स्मैक जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये बताई गई है।
थाना स्टेशनगंज अंतर्गत गिरफ्तार आरोपी
आशीष कौरव, निवासी ग्राम कुशमी, थाना करेली, जिला नरसिंहपुर
प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(ए) एवं 21(बी) के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
अवैध गांजा के विरुद्ध की गई कार्रवाई में निरीक्षक प्रियंका केवट, उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया, उप निरीक्षक आशीष बोपचे, उप निरीक्षक दिलीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष राजपूत, प्रधान आरक्षक रंजीत पटेल, देवेंद्र सिंह, अशोक अहिरवार, जितेंद्र पटेल, आरक्षक हसन रजा, आशीष पटेल, अनुराग ठाकुर, हेमुत बाडिवा, मोहित त्रिपाठी, महिला आरक्षक कुमुद पाठक, सैनिक गजराज एवं चूरामन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
स्मैक के विरुद्ध की गई कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ पटेल, उप निरीक्षक राहुल सोनकर, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, नंदकिशोर कुशवाहा, दिलीप इनवाती एवं प्रशांत ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।