नरसिंहपुर का नाम रोशन: PG कॉलेज के 3 युवा बने MPFA स्टेट रेफरी, महिला फुटबॉल में रचा इतिहास

नरसिंहपुर का नाम रोशन, पीजी कॉलेज के 3 युवा बने एमपीएफ़ए स्टेट रेफरी


नरसिंहपुर। जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के तीन युवाओं ने रेफरीशिप कोर्स लेवल-8 सफलतापूर्वक पूर्ण कर (MPFA) के स्टेट रेफरी बनने का गौरव हासिल किया है। खास बात यह है कि महिला फुटबॉल में नरसिंहपुर जिले से पहली बार किसी ने यह परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।

लगातार 5 वर्षों की मेहनत का परिणाम

क्रीड़ा अधिकारी अर्पित सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पाँच वर्षों से पीजी कॉलेज नरसिंहपुर महिला फुटबॉल के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। इस उपलब्धि के पीछे कोच दीपचंद कहार के साथ ही सीनियर खिलाड़ी करुणा मिश्रा एवं वंदना यादव की कड़ी मेहनत और समर्पण अहम रहा।

शुजालपुर में हुआ रेफरीशिप कोर्स

यह रेफरीशिप कोर्स 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक शुजालपुर (जिला शाजापुर) में आयोजित किया गया था। कोर्स के दौरान रेफरी कर्नल गौतम कर, नेशनल रेफरी यू.बी. सिंह एवं मुस्ताक कुरैशी द्वारा प्रतिभागियों को रेफरीशिप के नियम, निर्णय प्रक्रिया, थ्योरी एवं प्रैक्टिकल का गहन प्रशिक्षण दिया गया।

तीनों प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक परीक्षा की उत्तीर्ण

इस कोर्स में नरसिंहपुर जिले से—

वंदना यादव (22 वर्ष)
  • दीपचंद कहार (40 वर्ष)
  • करुणा मिश्रा (22 वर्ष)

ने भाग लिया। तीनों ने थ्योरी एवं प्रैक्टिकल परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कीं।

युथ लीग में हुआ प्रैक्टिकल मूल्यांकन

कोर्स के बाद प्रतिभागियों की प्रैक्टिकल दक्षता जांचने हेतु काशा, बड़वानी में 18 से 31 दिसंबर तक आयोजित अंडर-17 बॉयज यूथ लीग में उनकी पोस्टिंग की गई। यहां उन्हें साइड लाइन रेफरी, सेंटर रेफरी और फोर्थ ऑफिशियल की जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जहां उनके प्रदर्शन का सूक्ष्म अवलोकन किया गया।

एमपीएफ़ए से मिला आधिकारिक दर्जा

उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर तीनों को प्रैक्टिकल परीक्षा में योग्य घोषित किया गया और MPFA द्वारा रेफरी रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान किए गए। वर्तमान में वंदना यादव, करुणा मिश्रा एवं दीपचंद कहार आधिकारिक रूप से एमपीएफ़ए स्टेट रेफरी बन चुके हैं।

कॉलेज में हुआ सम्मान

इस उपलब्धि पर पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के प्राचार्य डॉ. आर. बी. सिंह द्वारा तीनों को सम्मानित किया गया। इस सफलता से नरसिंहपुर जिले के खेल प्रेमियों एवं फुटबॉल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।

और नया पुराने