रायसेन समेत प्रदेश के कई इलाकों में राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के नाम पर साइबर ठगी के मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार कुछ साइबर ठग स्वयं को बोर्ड से जुड़ा बताकर परीक्षार्थियों और उनके परिजनों को फोन कर रहे हैं और “पास कराने” के नाम पर रुपये की मांग कर रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने साफ और सख्त शब्दों में स्थिति स्पष्ट की है कि इस तरह से किसी को पास कराना पूरी तरह असंभव है और ऐसे फोन कॉल बोर्ड से जुड़े किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा नहीं किए जा रहे हैं। बोर्ड ने विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुरक्षा के लिए अधिकृत हेल्पलाइन नंबर 0755-2671066 जारी किया है, जिस पर किसी भी कॉल, जानकारी या संदेह की तुरंत पुष्टि की जा सकती है। बोर्ड का कहना है कि परीक्षाओं के परिणाम केवल उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के आधार पर घोषित होते हैं, इसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप संभव नहीं है। साथ ही साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग किसी लालच, डर या दबाव में न आएं और सतर्क रहकर खुद को व अपने बच्चों को साइबर अपराध से सुरक्षित रखें।
केके रिपोर्टर आपसे पूछता है:
क्या आपके पास भी “पास कराने” का ऐसा कोई संदिग्ध फोन आया है?
You May Also Like
Loading...
