बालाघाट: युवा समर्पण समिति ने वृद्ध दंपति को दिलाया रोजगार का सहारा

बालाघाट में वृद्ध दंपति को नया ठेला देते युवा समर्पण समिति के सदस्य
युवा समर्पण समिति ने पेश की मानवता की मिसाल


बालाघाट।  जिले में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय युवा समर्पण समिति ने एक जरूरतमंद वृद्ध दंपति को नया ठेला देकर आजीविका का सहारा प्रदान किया। सोसायटी के सदस्यों ने जय स्तंभ चौक, बालाघाट में वर्षों से झोपड़ी में व्यापार कर रहे एक वयोवृद्ध दंपति को नया ठेला प्रदान कर उनकी आजीविका को नया संबल दिया।

सोसायटी के उपाध्यक्ष दीपांशु वराडे ने बताया कि दंपति की दयनीय स्थिति को देखते हुए सदस्यों ने आपसी सहयोग से एक छोटी मुहिम चलाई और आर्थिक सहायता जुटाकर उन्हें ठेला उपलब्ध कराया। इस पहल से दंपति को सम्मानजनक ढंग से रोजगार चलाने का अवसर मिला है।

इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष गौतम ब्रम्हे, संरक्षक सुभाष सर, अशफाक खान, रिक्की नाथ, जितेंद्र केकती, दिनेश पिछोड़े, मनोज करवते सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष दीपांशु वराडे का जन्मदिन भी मनाया गया और केक काटकर सेवा भाव के साथ खुशियां साझा की गईं।

उल्लेखनीय है कि सोसायटी पिछले 13 वर्षों से गरीब व जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के साथ-साथ सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सोसायटी द्वारा नियमित रूप से सेवा कार्यक्रम व रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। साथ ही, सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाकर अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य से जोड़ने का प्रयास किया जाता है।


You May Also Like

Loading...
और नया पुराने
.post-body img:first-child{ width:100%; height:auto; aspect-ratio:16/9; } @media (max-width: 768px){ .sidebar .adsbygoogle{ display:none !important; } }