टैबलेट में फफूंदी, सीलबंद माउथवॉश में कीड़ा मिलने से मचा हड़कंप



फ़ाइल कॉपी

भोपाल के जेपी अस्पताल में दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल

भोपाल (मीडिया रिपोर्ट के अनुसार)
राजधानी के प्रमुख सरकारी अस्पताल जेपी अस्पताल में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। मरीजों को दी जा रही दवाओं में खामी पाए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, अस्पताल की फार्मेसी से एक मरीज को दी गई टैबलेट में फफूंदी लगी हुई पाई गई। वहीं, एक अन्य मामले में सीलबंद माउथवॉश की बोतल खोलने पर उसके भीतर कीड़ा मिलने की शिकायत सामने आई है। दोनों ही घटनाओं ने मरीजों और उनके परिजनों को चिंता में डाल दिया।

मरीजों में नाराजगी, शिकायत दर्ज

मामले के सामने आते ही मरीजों और उनके परिजनों ने इसे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए अस्पताल प्रशासन से शिकायत की। उनका कहना है कि इलाज के नाम पर अगर ऐसी दवाएं दी जाएंगी, तो मरीजों की जान को सीधा खतरा हो सकता है।

जांच के आदेश, कार्रवाई के संकेत

सूत्रों के अनुसार, मामले को गंभीर मानते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं। दवा आपूर्ति, भंडारण और वितरण से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। यदि लापरवाही या अनियमितता प्रमाणित होती है, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा सकती है।

गुणवत्ता नियंत्रण पर उठे सवाल

सरकारी अस्पताल में इस तरह की घटनाएं सामने आने से दवा भंडारण, सप्लाई चेन और क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि दवाओं की नियमित जांच और सख्त निगरानी बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने
.post-body img:first-child{ width:100%; height:auto; aspect-ratio:16/9; } @media (max-width: 768px){ .sidebar .adsbygoogle{ display:none !important; } }