मंडला।
नर्मदा तट पर स्थित प्रमोद गुरु बालापीर धाम, महंतवाड़ा में रविवार 21 दिसंबर को झारिया (मेहरा) समाज का विशाल सामाजिक सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह सम्मेलन झारिया (मेहरा) कल्याण संघ मंडला के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु महिमा पाठ के साथ हुआ। इसके पश्चात भारत माता, मां नर्मदा, सत्पुरुष कबीर साहेब, डॉ. भीमराव अंबेडकर (बाबा साहब) एवं त्यागी जी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत की गई।
सम्मेलन की अध्यक्षता बसंत झारिया, अध्यक्ष झारिया (मेहरा) कल्याण संघ मंडला ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमराज झारिया उपस्थित रहे। उनके साथ अन्य वरिष्ठ सामाजिक जन भी मंचासीन रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंचासीन अतिथियों द्वारा समाज की सामाजिक पत्रिका का विमोचन किया गया।
अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत संगीतमय कबीर भजन एवं जागरण गीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और आकर्षक बना दिया। सम्मेलन के दौरान समाजहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए, जिन पर अमल करने के लिए समाजजनों से अपील की गई।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डी. एल. गवले एवं नेतराम झारिया द्वारा किया गया। सम्मेलन के सफल आयोजन में भाई बंधु ग्रुप मंडला, जिला कार्यकारिणी तथा तहसील इकाइयों—मंडला, बिछिया, नैनपुर, निवास और नारायणगंज—का विशेष सहयोग रहा।
इस सामाजिक सम्मेलन में जिले के अलावा जबलपुर, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, रायपुर सहित अन्य स्थानों से भी बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। अंत में समाज के जिलाध्यक्ष बसंत झारिया ने सम्मेलन में पधारे सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।