मण्डला। नगर मुख्यालय में 26 दिसंबर (शुक्रवार) को एक अखिल भारतीय विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित होगा। आयोजन भाजपा जिला कार्यालय प्रांगण में शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा।
कवि सम्मेलन में देशभर से नामचीन एवं राष्ट्रीय स्तर के कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भाव-विभोर करेंगे। कार्यक्रम में जगदीश मित्तल (वरिष्ठ कवि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम), मदन मोहन समर (भोपाल), सुदीप भोला (जबलपुर), पी.के. आज़ाद (दिल्ली), अनिमेष अटल (जबलपुर), आशीष सोनी (नरसिंहपुर), कामता माखन (रीवा) एवं कल्पना शुक्ला (दिल्ली) की उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रफुल्ल मिश्रा ने बताया कि कवि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन में जिले के सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा मध्यप्रदेश शासन की मंत्री सम्पतिया उईके मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए बीते दिनों एक समन्वय बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। आयोजकों के अनुसार, यह कवि सम्मेलन साहित्य, राष्ट्रभाव और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित एक यादगार संध्या होगी।
— रिपोर्ट | वेब न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें