बालाघाट।
शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में 20 दिसंबर को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विविध शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निधि ठाकुर के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन स्थल रानी दुर्गावती सेमिनार कक्ष रहा।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर बताया गया कि सुशासन दिवस 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. श्वेता मोर, सहायक प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान विभाग) ने सुशासन की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शासन को पारदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त एवं उत्तरदायित्वपूर्ण बनाने हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में “क्या भारत में सुशासन प्रभावी है” विषय पर छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।
कविता पाठ प्रतियोगिता में सलोनी तिलासे एवं प्रीति चौहान (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, राजनीति विज्ञान) द्वारा सुशासन विषय पर काव्य पाठ किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. दीपरत्ना मासुलकर, संयोजक स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए सुशासन के महत्व एवं युवाओं की भूमिका पर प्रेरक विचार रखे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।
अभयवाणी न्यूज