जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनीं आवेदकों की समस्याएं 98 आवेदकों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर दिए आवेदन ।

बालाघाट | 23 दिसंबर।
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 23 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। 
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में आयोजित इस जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर श्री जी.एस. धुर्वे, श्री डी.पी. बर्मन तथा डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कौरव उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में कुल 98 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत समनापुर निवासी सोमलाल धुर्वे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण में की गई मजदूरी का भुगतान न होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उन्होंने एवं उनकी पत्नी ने लगभग 100 दिन तक मजदूरी कार्य किया, लेकिन अब तक मात्र 7,000 रुपये का ही भुगतान हुआ है। निर्माण कार्य पूर्ण हुए तीन माह बीत जाने के बावजूद शेष राशि का भुगतान नहीं किया गया। इस पर कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
खैरलांजी तहसील के ग्राम चिखलाबांध की दिव्या बिठले ने संबल कार्ड अंतर्गत प्रसूति सहायता राशि न मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि दूसरे बच्चे के जन्म को डेढ़ वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस प्रकरण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
ग्राम खैरी निवासी चंद्रकला भोयर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं और मजदूरी से गुजारा करती हैं। पति द्वारा छोड़ दिए जाने के कारण उनके पास कोई स्थायी सहारा नहीं है तथा कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मामले में संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
वार्ड क्रमांक 05, बैहर चौकी के वार्डवासियों ने रिहायशी क्षेत्र की राजस्व भूमि पर संचालित मछली बाजार/फिश पार्लर को बंद कराने की मांग रखी। वार्डवासियों ने बताया कि इससे प्रदूषण, दुर्गंध तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की आशंका है। उन्होंने उक्त भूमि पर बाल उद्यान या आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित करने की मांग की। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, बैहर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकगण ने विद्यालय में गंभीर पेयजल संकट की शिकायत की। उन्होंने बताया कि लगभग 500 विद्यार्थियों को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है। इस प्रकरण में जनजातीय कार्य विभाग एवं पीएचई विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
खैरलांजी तहसील अंतर्गत ग्राम पिपरिया, कोथूरना रामपायली निवासी सेंगलाल माहुले ने सुरक्षा जीवन बीमा क्लेम की राशि न मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र योगेश माहुले की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी तथा बीमा से संबंधित सभी दस्तावेज जमा किए जा चुके हैं। इस मामले में अग्रणी बैंक प्रबंधक को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
लांजी तहसील के ग्राम बागड़ीटोला निवासी नारायण बागड़े ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा उन्हें जीवित होते हुए भी समग्र आईडी में मृत दर्शा दिया गया है, जिससे उन्हें पेंशन एवं अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर डीईजीएम को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
ग्राम नक्शी निवासी सविता ने अपने पूर्व पति द्वारा पुत्री वेदिका के महत्वपूर्ण दस्तावेज रोके जाने की शिकायत की। दस्तावेजों के अभाव में बच्ची की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीओ महिला एवं बाल विकास को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
         प्रताप गेडाम - जिला क्राइम रिपोर्टर
                     अभयवाणी न्यूज
और नया पुराने