मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ का महाअधिवेशन संपन्न महेंद्र प्रताप सिंह परिहार पुनः निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित

 

मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ का महाअधिवेशन संपन्न

 महेंद्र प्रताप सिंह परिहार पुनः निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित

सिवनी। मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ का प्रांतीय महाअधिवेशन 24 दिसंबर 2025 को जिला मंदसौर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। संगठन मंत्री रमाकांत सिंह ठाकुर ने बताया कि अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह परिहार ने की। इस अवसर पर प्रदेश के 33 जिलों से लगभग 1000 पुलिस पेंशनर्स ने सहभागिता की। कार्यक्रम में रतलाम–मंदसौर रेंज के सेवानिवृत्त आईजी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं संगठन के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिवेशन के दौरान प्रदेशभर से आए पुलिस पेंशनर्स ने प्रत्येक जिले की पेंशन संबंधी समस्याओं, विसंगतियों और मांगों पर विस्तृत चर्चा की तथा समस्याओं के निराकरण के लिए शासन स्तर पर आवेदन-निवेदन करने पर सहमति बनी।महाअधिवेशन के दूसरे दिन 25 दिसंबर 2025 को संगठन के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह परिहार का कार्यकाल पूर्ण होने पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इसमें उपस्थित प्रतिनिधियों की सर्वसम्मति से उन्हें दूसरी बार निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत उत्साहवर्धक रहा। वक्ताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ एक मजबूत एवं निरंतर विस्तार करता हुआ संगठन बन चुका है, जो पेंशनर्स के अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है।सिवनी जिले से जिला अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष रमेश कुमार मानेश्वर तथा केवलारी नगर अध्यक्ष के.के. डोंगरे ने अधिवेशन में उपस्थित रहकर जिले का प्रतिनिधित्व किया। संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि सिवनी जिले में भी पुलिस पेंशनर्स संघ लगातार सक्रिय रहकर उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रयासरत है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ