अवैध रेत खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई चिचोली में रेत परिवहन का मार्ग जेसीबी से किया गया अवरुद्ध।

बालाघाट।
खैरलांजी तहसील अंतर्गत ग्राम चिचोली में बावनथड़ी नदी से अवैध रूप से रेत खनन एवं परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बालाघाट जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई 25 दिसंबर 2025 को की गई।
उप संचालक खनिज सुश्री फरहत जहां ने जानकारी देते हुए बताया कि खनिज विभाग की टीम ने थाना खैरलांजी पुलिस बल एवं ग्राम पंचायत चिचोली के सरपंच की उपस्थिति में जेसीबी मशीन की सहायता से उस मार्ग को गड्ढा कराकर अवरुद्ध कराया गया ।
 जिसका उपयोग अवैध रेत परिवहन के लिए किया जा रहा था।उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना है, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। उप संचालक खनिज ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की इस प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है।
       प्रताप गेडाम - जिला क्राइम रिपोर्टर
                अभयवाणी न्यूज

Post a Comment

और नया पुराने