Top News

दुकानदार जागो! पूनम सविता और प्रीतम सिंह की अगुवाई में सर्राफा बाजारों में सुरक्षा की समझाइश!


सिलवानी/बम्होरी:
 सोने-चांदी की चमक पर चोरों की नजर सदियों से लगी है, लेकिन आजकल ये नजर और भी तेज हो गई है – मिर्ची पाउडर, फेक पुलिस, कर्मचारी की सांठगांठ, कुछ भी चल जाता है! आज 19 दिसंबर 2025 को मप्र के रायसेन जिले में सिलवानी, बम्होरी पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों की नींद उड़ाने का फैसला किया। दो थानों ने एक साथ कमर कस ली – सिलवानी और बम्होरी। सिलवानी में थाना प्रभारी पूनम सविता खुद पुलिस बल के साथ सराफा बाजार में निकलीं। बाजार का पूरा भ्रमण किया, हर दुकान के सामने रुकीं और मालिकों को साफ-साफ समझाया – सीसीटीवी कैमरे तो लगाओ ही, लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बाहर-भीतर सब कवर करें। रात में चौकीदार की व्यवस्था पक्की करो, क्योंकि चोर दिन में नहीं, अंधेरे में आते हैं। संदिग्ध और अपरिचित लोग दिखें तो फौरन नजर रखो, सतर्क रहो, पुलिस को खबर करो। पूनम सविता की टीम ने बाजार में घूमते हुए हर व्यापारी से बात की, कोई बहाना नहीं चला। इधर कस्बा बम्होरी में थाना प्रभारी प्रीतम सिंह भी पीछे नहीं रहे। उनकी टीम दुकान-दुकान पहुंची और यही मैसेज दिया – सीसीटीवी अनिवार्य, कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराओ (क्योंकि कई चोरियां तो घर के चोर ही करवाते हैं), और हर संदिग्ध शख्स पर बाज जैसी नजर रखो। दोनों थानों की ये मुहिम एक ही दिन चल रही है, जैसे ऊपर से कोई सख्त ऑर्डर आया हो। पुलिस का तर्क बिल्कुल साफ है – देशभर में सर्राफा दुकानों पर चोरियों का ग्राफ ऊपर जा रहा है। सीसीटीवी से अपराधी पकड़े जाते हैं, चौकीदार से रात में रोकथाम होती है, वेरिफिकेशन से इनसाइड जॉब रुकता है। लेकिन सबसे मजेदार बात ये कि पुलिस अब पहले ही घूम-घूम कर चेतावनी दे रही है, पहले चोरी के बाद केस दर्ज करने का इंतजार नहीं कर रही। शाबाश पुलिस! मगर सवाल बड़ा है – दुकानदार कितने सीरियस होंगे? कई तो अभी भी कहते हैं, “अरे भई, खर्चा बहुत है, हमारा इलाका तो सुरक्षित है!” अरे भाई, चोर को इलाके की परवाह थोड़े ही होती है, वो तो मौका देखता है। ये मुहिम अगर व्यापारी दिल से मान लें तो, सर्राफा बाजार चोरों के लिए कांटों का सेहरा बन जाएंगे। पुलिस तो अपनी तरफ से चौकस हो गई, अब व्यापारियों की बारी है..! 

Post a Comment

और नया पुराने