Top News

धान की अवैध रिसाइकलिंग पर प्रशासन सख्त, परसवाड़ा में व्यापारी का 765 क्विंटल धान स्टॉक सील

बालाघाट।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर जिले में धान की अवैध रिसाइकलिंग की आशंका को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 19 दिसंबर को तहसील परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम कश्मीरी में धान व्यापारी यशवंत किराना एंड अनाज भंडार की संयुक्त जांच की गई।
यह कार्रवाई खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने तथा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई। संयुक्त जांच दल में परसवाड़ा एसडीएम श्री श्रीश प्यासी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. ठाकुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील किरार एवं मंडी के सहायक उपनिरीक्षक श्री मनोज पटले शामिल रहे।
जांच के दौरान व्यापारी के पास कुल 765 क्विंटल धान का भंडारित स्टॉक पाया गया। उपार्जन केंद्रों में धान की रिसाइकलिंग की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा एहतियातन उक्त संपूर्ण स्टॉक को उपार्जन अवधि समाप्त होने तक सील कर दिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासन की धान उपार्जन नीति के उल्लंघन पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। किसानों के हितों की रक्षा, उपार्जन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की जांच एवं कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
        जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
             ( अभयवाणी न्यूज )
                 बालाघाट

---

Post a Comment

और नया पुराने