बालाघाट।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार जिले में औषधि विक्रय संस्थानों की नियमित जांच एवं निगरानी के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में औषधि प्रशासन अधिकारियों एवं नायब तहसीलदार बालाघाट के संयुक्त दल द्वारा भरवेली, तिरोड़ी एवं खैरलांजी तहसील क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया।
भरवेली क्षेत्र में मैसर्स व्ही-केयर मेडिकल, मैसर्स न्यू हिन्द मेडिकल, मैसर्स सेमरे फार्मेसी मेडिकल एवं मैसर्स माहुले मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवाइयों के रख-रखाव, वेटनरी मेडिसिन का संधारण, विशेष तापमान पर संग्रहित की जाने वाली दवाओं के स्टोरेज, लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों तथा बिल-बाउचरों की बारीकी से जांच की गई। जांच में मैसर्स व्ही-केयर मेडिकल, मैसर्स न्यू हिन्द मेडिकल एवं मैसर्स माहुले मेडिकल स्टोर पर योग्य व्यक्ति की अनुपस्थिति पाई गई, जिस पर इन दुकानों में औषधियों के क्रय-विक्रय को अस्थायी रूप से बंद कराया गया। संबंधित संचालकों को स्पष्टीकरण सहित कार्यालय में तलब किया गया है।
इसी प्रकार तिरोड़ी तहसील क्षेत्र में मैसर्स साई औषधि भंडार, मैसर्स पार्थ मेडिकल स्टोर्स, मैसर्स शिव शक्ति मेडिकल स्टोर्स, मैसर्स बालाजी मेडिकल स्टोर्स एवं मैसर्स कृष्णा फार्मेसी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मैसर्स मनश्वी मेडिकल स्टोर पर भी योग्य व्यक्ति की उपस्थिति सुनिश्चित होने तक औषधियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई।
खैरलांजी तहसील क्षेत्र में मैसर्स यश मेडिकल स्टोर, मैसर्स अंजलि मेडिकोस, मैसर्स मारवाड़ी मेडिकल स्टोर, मैसर्स विक्की मेडिकल स्टोर्स भौरगढ़ एवं मैसर्स अग्रवाल मेडिकल स्टोर भौरगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स लीलहारे मेडिकल स्टोर पर योग्य व्यक्ति की अनुपस्थिति पाए जाने पर औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई।
निरीक्षण कार्यवाही नायब तहसीलदार एवं औषधि प्रशासन अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा की गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस प्रकार की जांच निरंतर जारी है और नियमों के उल्लंघन पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नमूना कार्यवाही के तहत औषधियों की गुणवत्ता जांच एवं परीक्षण के लिए निरीक्षण दल द्वारा 9 सिरप एवं सस्पेंशन (कफ सिरप एवं पीडियाट्रिक सिरप) के नमूने लेकर औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी ।
अभयवाणी न्यूज
एक टिप्पणी भेजें