Top News

सांची पुलिस ने पकड़ी 1.45 लाख की अंग्रेजी शराब!

 

सांची पुलिस ने अवैध शराब माफिया को करारा झटका देते हुए विदिशा-भोपाल हाईवे पर एक शानदार कार्रवाई को अंजाम दिया है – नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई लग्जरी कार (MP 04 CK 0903) से पूरे 182 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद, कुल 136.5 लीटर की यह खेप डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की थी, जबकि कार खुद पांच लाख की! यह साहसिक ऑपरेशन 17 दिसंबर 2025 की रात करीब सवा नौ से दस बजे के बीच जैनश्री होटल से महज एक किलोमीटर दूर हुआ, जहां सांची थाना की टीम मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात थी। कार रोकी तो ड्राइवर अंधेरे में फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी – तुरंत तलाशी ली और अवैध शराब की पूरी खेप जप्त कर ली। सांची थाना प्रभारी जे पी त्रिपाठी ने साफ कहा है कि फरार आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि सांची पुलिस ने साबित कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर कानून का पालन करवाएगी। केस दर्ज हो चुका है – अपराध क्रमांक 234/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत, फरियादी सउनि चंद्रपाल सिंह। रातों-रात इतनी सतर्कता और तेजी से कार्रवाई करना आसान नहीं होता, लेकिन सांची पुलिस की टीम ने दिखा दिया कि जब बात अपराध पर शिकंजा कसने की आती है तो वह पीछे नहीं हटती। यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़ी सफलता है, बल्कि पूरे इलाके के लिए संदेश है कि अवैध शराब माफिया अब ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे। पुलिस की इस मुस्तैदी से आम जनता को राहत मिली है और अपराधियों को साफ चेतावनी कि कानून से बचकर भागने की कोशिश बेकार है।

Post a Comment

और नया पुराने