Top News

लीज उल्लंघन, हादसों और अनियमितताओं के बाद बड़ी कार्रवाईसिवनी की मेस्को एयर स्ट्रिप सील, 50 लाख की अमानत राशि जब्त

लीज उल्लंघन, हादसों और अनियमितताओं के बाद बड़ी कार्रवाई
सिवनी की मेस्को एयर स्ट्रिप सील, 50 लाख की अमानत राशि जब्त

सिवनी, संवाददाता।
सिवनी हवाई पट्टी आवंटन मामले में लंबे समय से सामने आ रही अनियमितताओं, लगातार दुर्घटनाओं और जांच रिपोर्टों के बाद आखिरकार प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिया है। राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सुकतरा क्षेत्र में स्थित मेस्को एयर स्पेस हवाई पट्टी को सील कर दिया है। कार्रवाई के दौरान न केवल हवाई पट्टी बल्कि परिसर में मौजूद विमानों को भी सील किया गया, वहीं शासन ने 50 लाख रुपये की अमानत राशि जब्त (सीज) कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के सुकतरा गांव में स्थित यह हवाई पट्टी शासन से लीज पर संचालित की जा रही थी। लीज समझौते में स्पष्ट शर्त थी कि यहां एयरक्राफ्ट रीसाइक्लिंग (विमान पुनर्चक्रण) गतिविधि संचालित की जाएगी, लेकिन आठ वर्ष बीत जाने के बावजूद मेस्को कंपनी ने न तो यह कार्य शुरू किया और न ही आवश्यक लाइसेंस व अनुमोदन प्राप्त किए। इसके उलट, कंपनी ने बिना अनुमति हवाई पट्टी का उपयोग रेडबर्ड एविएशन को दे दिया, जो लीज शर्तों का खुला उल्लंघन है।

आरटीआई के जरिए सामने आई जानकारी में आयुक्त, विमानन विभाग द्वारा की गई जांच में मेस्को को गंभीर अनियमितताओं का दोषी पाया गया था और आवंटन निरस्त करने की सिफारिश शासन को भेजी गई थी, जो एक वर्ष से अधिक समय तक लंबित रही। इसी दौरान हवाई पट्टी से जुड़े सुरक्षा मानकों पर भी लगातार सवाल उठते रहे।

सात माह में तीन हादसे, सुरक्षा पर गंभीर सवाल

रेडबर्ड एविएशन से जुड़े प्रशिक्षु विमानों के सात माह में तीन बार दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं सामने आईं।

30 मई को फाल्ट लैंडिंग के दौरान प्रशिक्षु विमान रन-वे से नीचे उतरकर पलट गया।

10 जून को एक अन्य प्रशिक्षु विमान रन-वे से फिसलकर किनारे पलट गया, जिसके बाद डीजीसीए की जांच टीम मौके पर पहुंची और कुछ समय के लिए प्रशिक्षण उड़ानों पर रोक लगाई गई।

हालिया घटना में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यदि हादसा आबादी क्षेत्र में होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।


इन घटनाओं के बाद यह भी आरोप लगे कि कुछ मामलों में घटनाओं को छिपाने का प्रयास किया गया और आम नागरिकों के मोबाइल से वीडियो डिलीट कराए गए।

आबादी क्षेत्र में उड़ान से बढ़ी चिंता

शहर की घनी आबादी के ऊपर रोजाना प्रशिक्षु विमानों की उड़ान से नागरिकों में भय का माहौल था। लोगों की मांग थी कि प्रशिक्षण गतिविधियां आबादी से दूर सुरक्षित क्षेत्र में संचालित की जाएं।

संयुक्त टीम की कार्रवाई

राज्य शासन के निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस और तकनीकी अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और हवाई पट्टी को विधिवत सील किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई लीज शर्तों के उल्लंघन के चलते की गई है और नियमों के तहत मेस्को एयर स्पेस द्वारा जमा कराई गई 50 लाख रुपये की अमानत राशि जब्त की गई है।

बड़ा सवाल

लगातार हादसों, जांच रिपोर्टों और अब प्रशासनिक कार्रवाई के बाद यह मामला केवल लीज उल्लंघन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि जन सुरक्षा और सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का गंभीर मुद्दा बन चुका है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या डीजीसीए और शासन आगे और सख्त कदम उठाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करेंगे या मामला यहीं थम जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने