Top News

स्वीगी बैग से की जा रही अवैध मदिरा तस्करी पकड़ी, दो मामलों में ₹1.22 लाख से अधिक की शराब जब्त

आबकारी विभाग इंदौर की बड़ी कार्रवाई

स्वीगी बैग से की जा रही अवैध मदिरा तस्करी पकड़ी, दो मामलों में ₹1.22 लाख से अधिक की शराब जब्त

इंदौर | 18 दिसम्बर 2025

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग इंदौर द्वारा दो अलग-अलग मामलों में कुल ₹1 लाख 22 हजार से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जब्त की गई है।

स्वीगी बैग से हो रहा था अवैध परिवहन

कंट्रोलर श्री देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर श्री मनोज अग्रवाल तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री धर्मेंद्र जोशी एवं श्री जहांगीर खान के नेतृत्व में वृत्त बालदा कॉलोनी एवं बाम्बे बाजार क्षेत्र में सघन कार्रवाई की गई।
वृत्त बालदा कॉलोनी प्रभारी उप निरीक्षक मीरा सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर चंदन नगर via फूटी कोठी रोड पर घेराबंदी कर एक एक्टिवा वाहन (क्रमांक MP 09 UA 5388) को रोका गया।

वाहन की तलाशी के दौरान डिक्की में 6 बोतल, पीछे सीट पर रखे स्वीगी बैग में 18 बोतल, तथा एक कपड़े के झोले में 12 केन बीयर और 6 बोतल विभिन्न ब्रांड की विदेशी मदिरा (ब्लेंडर्स प्राइड, आलसीसान, 8PM, बिग पाइपर, रॉयल चैलेंज आदि) बरामद की गई।

इस मामले में आरोपी राकेश पिता सत्यपाल बलवानी, निवासी द्वारकापुरी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से जब्त मदिरा एवं वाहन की कुल अनुमानित कीमत ₹1,13,120 बताई गई है।

दूसरी कार्रवाई में 120 पाव देशी मदिरा जब्त

आबकारी विभाग की एक अन्य कार्रवाई में मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी उमेश पिता मोहनलाल, निवासी भांगिया काकड़ को अवैध रूप से 120 पाव देशी मदिरा का विक्रय करते हुए पकड़ा गया। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग ₹9,000 है।

दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

➡️ आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

और नया पुराने