Top News

गरीबी रेखा नंबर न जुड़ने से देवकली को नहीं मिली आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति

गरीबी रेखा नंबर न जुड़ने से देवकली को नहीं मिली आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति
देवकली सैयाम

जनसुनवाई में पहुंचकर नियुक्ति बहाली की मांग


मण्डला, 19 नवंबर 2025।

उमरडीह की रहने वाली देवकली सैयाम को आंगनबाड़ी सहायिका पद पर नियुक्ति सिर्फ इसलिए नहीं मिल सकी क्योंकि उनके ऑनलाइन आवेदन में गरीबी रेखा (BPL) नंबर दर्ज नहीं हुआ। आवेदिका का कहना है कि उनकी पात्रता पूरी होने तथा गरीबी रेखा में नाम होने के बावजूद दूसरी महिला को नियुक्ति कर दिया गया है, जिससे वह न्याय की मांग को लेकर विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।


देवकली ने बताया कि उन्होंने मोहगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़झर के पोषक ग्राम उमरडीह कोटवार टोला के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद के लिए आवेदन किया था। चयन सूची जारी होने के बाद उन्होंने देखा कि सूची में गरीबी रेखा नंबर शामिल न होने के कारण उनका नाम दूसरे नंबर पर चला गया है।


समस्या जानने परियोजना कार्यालय मोहगांव पहुंचने पर देवकली को बताया गया कि आवेदन में BPL नंबर न होने के कारण वे प्रथम स्थान से वंचित रह गईं। देवकली का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन आवेदन भरते समय सभी आवश्यक दस्तावेज—जिनमें गरीबी रेखा कार्ड भी शामिल था—सौंपे थे। इसके बावजूद उनका नंबर सिस्टम में अपलोड क्यों नहीं हुआ, यह उन्हें समझ नहीं आ रहा।


समाधान के लिए देवकली 18 नवंबर को जनसुनवाई में पहुंचीं और कलेक्टर तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग मंडला के नाम आवेदन देते हुए गरीबी रेखा नंबर जोड़कर नियुक्ति बहाली की मांग की है।


देवकली का बयान है कि वह पात्र होते हुए भी लापरवाही के कारण चयन प्रक्रिया से बाहर कर दी गई हैं और अब न्याय की उम्मीद में प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं।


(प्रशासन का पक्ष उपलब्ध होने पर अद्यतन किया जाएगा।)

और नया पुराने