उम्मीद से अधिक उत्पादन दे रहा P34104
किसानों में बढ़ा उत्साह, बाजार सहयोग से बेहतर लाभ की संभावना
सिवनी।
बंडोल क्षेत्र के चंदौरी कला में पायोनियर कंपनी द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया। खरीफ मक्का हाइब्रिड P34104 के प्रदर्शन कार्यक्रम में ग्राम और आसपास के कुल 105 किसान शामिल हुए। किसानों ने खेत में तैयार फसल का निरीक्षण किया और हाइब्रिड के प्रदर्शन की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी प्रतिनिधि हरिओम मिश्रा ने गहानी कराई, जिसमें किसानों ने फसल की उपज और गुणवत्ता का प्रत्यक्ष अनुभव लिया। किसानों का कहना था कि P34104 में दानों की संख्या अधिक, भुट्टा भारी और वजन संतोषजनक मिलता है। यह हाइब्रिड कम नमी की स्थिति में भी बेहतर उत्पादन देता है और 110–115 दिन में पककर तैयार हो जाता है। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी इसकी परफॉर्मेंस मजबूत देखी गई।
कंपनी किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन के साथ-साथ मार्केट सपोर्ट भी प्रदान करती है, जिसके चलते बेहतर मूल्य मिलने की संभावना बढ़ जाती है। किसानों ने उत्साह व्यक्त करते हुए आगामी सीजन में P34104 का रकबा और बढ़ाने की मंशा जताई है।
कार्यक्रम में कंपनी ने दो नए हाइब्रिड — P35105 (मक्का) और 45S46 (सरसों हाइब्रिड) — की भी जानकारी किसानों को दी।
किसान पवन सनोडिया सहित बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही। किसानों का कहना था कि ऐसे प्रदर्शन कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए, जिससे क्षेत्र के कृषक नवीन तकनीक और किस्मों के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।
फसल प्रदर्शन किसानों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ और इससे क्षेत्र में मक्का उत्पादन बढ़ने की संभावनाएँ और मजबूत हुई हैं।
.jpeg)