Top News

लांजी–सालेटेकरी से हैदराबाद चलने वाली बसों पर हर दिन 10 हजार रुपये रिश्वत वसूली का आरोप — किशोर समरीते

लांजी–सालेटेकरी से हैदराबाद चलने वाली बसों पर हर दिन 10 हजार रुपये रिश्वत वसूली का आरोप — किशोर समरीते
किशोर समरीते

लांजी–सालेटेकरी से हैदराबाद चलने वाली बसों पर हर दिन 10 हजार रुपये रिश्वत वसूली का आरोप — किशोर समरीते


बालाघाट /लांजी,  संयुक्त क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लांजी–किरनापुर विधानसभा के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, लोकायुक्त पुलिस व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजा है। समरीते ने आरोप लगाया कि लांजी व सालेटेकरी से हैदराबाद जाने वाली बसों से प्रति बस प्रतिदिन 10 हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है तथा टूरिस्ट परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर बसों का संचालन हो रहा है।


टूरिस्ट व नेशनल परमिट के दुरुपयोग का आरोप


अपने पत्र में समरीते ने दावा किया है कि बालाघाट जिले से लांजी, सालेटेकरी, रायपुर तथा अन्य रूटों पर लगभग 100 से अधिक बसें नेशनल परमिट, ऑल इंडिया परमिट और टूरिस्ट परमिट पर चल रही हैं।

उनका कहना है कि टूरिस्ट परमिट में यात्री सूची और प्रति यात्री टैक्स लागू होता है, किंतु बड़ी संख्या में बसें इस शर्त का उल्लंघन करते हुए नियमित रूट पर चलाई जा रही हैं।


8 वर्षों में 200 करोड़ रुपये की राजस्व क्षति का आरोप


समरीते ने पत्र में यह भी कहा कि पिछले 8 वर्षों में लगभग 200 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिना परमिट के बसों को सालेटेकरी, रजेगांव और बोनकट्टा बैरियर से प्रवेश करवाया जा रहा है।


निरीक्षण अधिकार बरकरार, लेकिन भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप


समरीते ने दावा किया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर परमिट जारी करने के अधिकार परिवहन अधिकारियों से वापस ले लिए गए हैं, लेकिन निरीक्षण व नियंत्रण अधिकार यथावत हैं।

उनका आरोप है कि इस अवधि में अधिकारी की संपत्ति में भी असामान्य वृद्धि हुई है, जिसकी जांच की जानी चाहिए।


कार्यालय में बिना शुल्क वाले कार्यों पर भी अवैध वसूली का आरोप


पूर्व विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि परिवहन कार्यालय में ऐसे कार्य, जो बिना शुल्क के हो सकते हैं, उनके भी कथित रूप से रेट तय कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि “सरकारी वेतन से केवल टाईमपास और रिश्वत के पैसों से कामकाज” जैसी स्थिति बन चुकी है, जिसकी जांच आवश्यक है।


डिप्टी कमिश्नर के नाम पर वसूली के आरोप भी शामिल


समरीते ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि विभाग में कुछ बाबुओं द्वारा डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर भी 25–25 हजार रुपये की अवैध वसूली की गई है।



परिवहन अधिकारी का पक्ष


समाचार लिखे जाने तक परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।


उनका पक्ष प्राप्त होते ही समाचार अपडेट किया जाएगा।


और नया पुराने