रायसेन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति से मतदाता सूचियों के विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु ब्लॉक बार प्रभारियो की नियुक्ति की है। जारी सूची के अनुसार ब्लॉक बेगमगंज में अख्तर लाला, बेगमगंज ग्रामीण में श्रीप्रकाश जैन, सुल्तानगंज में कंछेदीलाल शर्मा, सिलवानी में नीलमणि शाह, बम्होरी में संतोष सिंह रघुवंशी, जैथारी में कुं. धर्मवीर सिंह, देवरी में वीरेंद्र सिंह राजपूत, उदयपुरा में अखिलेश सिंह राजपूत, बरेली में प्रशांत द्विवेदी, भारकच्छ में मनोज स्थापक, बाड़ी में चंदा चौहान, सुल्तानपुर में इरफान दुर्रानी, चिकलोद में मेघराज सिंह चौहान, औबेदुल्लागंज में महेश जैन, मंडीदीप में पवित्रा कौर, रायसेन शहर में मुमताज खान, रायसेन ग्रामीण में डॉ. जी सी गौतम, सांची में प्रभात चावला, सांचेत में राजू लोधी, देवनगर में हेमंत विश्वकर्मा और गैरतगंज में मदनलाल चौधरी को प्रभारी बनाकर मतदाता सूचियां में पुनरीक्षण का कार्य सौंपा गया है।
एसआईआर के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने की ब्लॉक प्रभारियो की नियुक्ति
REPORTER


