बालाघाट
मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी ।अधिकारियों द्वारा बीएलओ के कार्यों का किया जा रहा सतत निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बालाघाट जिले में 04 नवम्बर से मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य प्रगतिशील है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1675 बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं। मतदाताओं द्वारा गणना पत्रक भरने के बाद इस डेटा को डिजिटाइज किया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण कार्य 04 दिसम्बर तक पूर्ण किया जाना है। वर्तमान में जिले में 13 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं।
👉 अधिकारियों का निरीक्षण, लापरवाही पर कार्यवाही प्रस्तावित ।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रेशन एवं सहायक रजिस्ट्रेशन अधिकारी गांव-गांव जाकर बीएलओ के कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित बीएलओ पर कार्यवाही की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
इसी क्रम में खैरलांजी तहसीलदार छवि पंत द्वारा 16 नवंबर को किए गए निरीक्षण में ग्राम किन्हीं, भौरगढ़ और खरखड़ी में पटवारी अनुपस्थित पाए गए, साथ ही दो बीएलओ भी मौके से अनुपस्थित मिले। इन सभी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पंचनामा तैयार कर प्रस्ताव रजिस्ट्रेशन अधिकारी को भेज दिया गया है।
👉 मतदाताओं से अपील—गणना पत्रक सही जानकारी के साथ शीघ्र जमा करें ।
जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे बीएलओ द्वारा दिए गए गणना पत्रक में सही-सही जानकारी भरकर, हस्ताक्षर एवं फोटो चस्पा कर शीघ्र वापस करें।
जिन मतदाताओं के नाम 2025 की मतदाता सूची में शामिल हैं, लेकिन 2003 की सूची में नहीं थे, उन्हें 2003 की सूची में शामिल अपने माता-पिता या परिजनों का नाम एवं सरल क्रमांक गणना पत्रक में भरना अनिवार्य है।
विवाह के बाद गांव या शहर में आई नई बहुओं को भी अपने मायके की 2003 की मतदाता सूची से अपने परिजनों का नाम एवं सरल क्रमांक दर्ज करना होगा। जनसहायता के लिए जिला एवं विधानसभा स्तर पर हेल्प डेस्क सेंटर स्थापित किए गए हैं।
ऑनलाइन गणना पत्रक भरने की सुविधा भी उपलब्ध
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण हेतु निर्वाचन आयोग ने गणना पत्रक ऑनलाइन भरने की सुविधा भी प्रदान की है। इसके लिए मतदाता को
voters.eci.gov.in पर लॉगइन करना होगा।
लॉगइन मोबाइल नंबर या मतदाता पहचान पत्र क्रमांक से किया जा सकता है।
लॉगइन करने के बाद “Fill Enumeration Form Online” विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसी पृष्ठ पर 2003 की मतदाता सूची का लिंक भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से मतदाता अपने या अपने माता-पिता/परिजनों का नाम एवं सरल क्रमांक देख सकते हैं।