इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को सीनियर बालक छात्रावास उकवा में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।
देश के वीर सपूत के बलिदान पर नम हुईं आँखें, गूँजा नारा – “आशीष शर्मा अमर रहें”
बालाघाट/ उकवा –
बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बहादुरी और वीरता की मिसाल बने मध्यप्रदेश पुलिस के जांबाज़ अधिकारी इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की शहादत को याद करते हुए सीनियर बालक छात्रावास उकवा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रावास के सभी छात्र, आसपास के गाँवों के नागरिक और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने दीप प्रज्वलन कर एवं 2 मिनट का मौन रखकर इस अमर वीर को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी।
जिस धरती ने ऐसा बेटा दिया, वह भी धन्य है — लोग बोले, माँ का दुख शब्दों से परे...
श्रद्धांजलि देते हुए भावुक लोगों ने कहा कि ऐसे वीर सपूत सदियों बाद किसी देवी की कोख से जन्म लेते हैं।
जो माँ कल तक अपने बेटे की शादी की तैयारियों के सपने देख रही थी, आज उसके आँगन में मातम पसरा है।
👉 किसी ने कहा है कि -
“वीर लोग कम जीते हैं, पर जब तक जीते हैं—शौर्य की मिसाल बनते हैं।
और जब जाते हैं तो देश की आँखें नम कर जाते हैं।”
नक्सलवादियों के लिए काल थे आशीष शर्मा
इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का नाम लेते ही ग्रामीणों के चेहरे पर गर्व दिखता था।
जंगल में गोली की आवाज गूँजते ही हर कोई कह उठता
ये आवाज आशीष शर्मा की टीम की ही होगी, जिसने फिर नक्सलियों को धूल चटाई होगी।
उनका एनकाउंटर मॉडल पुलिस प्रशिक्षण में मिसाल के रूप में पढ़ाया जाता था।
गोली लगने के बाद भी लड़ते रहने का उनका वीडियो आज भी लोगों की रगों में जोश भर देता है।
गैलेंट्री मेडल और उपलब्धियों के बाद भी जमीन से जुड़े रहे ।
दो गैलेंट्री मेडल, आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन जैसी उपलब्धियों के बावजूद आशीष शर्मा हमेशा सामान्य, सहज और सरल बने रहे।
सीनियर-कनिष्ठ सभी से वे दोस्त और भाई की तरह पेश आते थे।
👉 उनके साथ काम करने वालों ने बताया —
वर्दी के साथ साहस ज़रूरी है, यह उनसे ही सीखा है।
***********************
👉 संकल्प – शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे
************************
सभा में मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि —
नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
👉 बच्चों ने मोमबत्ती जलाई और कहा —
***************************
“हम सबको आपके जैसा निडर और देशभक्त बनना है सर…”
👉 इन गणमान्य जनों की रही उपस्थिति
**************************
उकवा चौकी प्रभारी – आकाश शर्मा
सर्व धर्म सेवा समिति अध्यक्ष – जेम्स बारीक
सचिव – नितिन कुमार
अधीक्षक – रामलाल पटले
लोकेश देशमुख, सजना बर्वे, गणेश बारेकर
समाजसेवी – संदीप गजभिये, राकेश सर्पा, अमन गौतम
दीपा मेश्राम, सुजल परते, इसु ठाकरे, बाबूलाल धुर्वे
सहित आसपास के गाँवों के गणमान्य नागरिक एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे।
👉 कार्यक्रम के अंत में गूँजा एक ही स्वर —
“इंस्पेक्टर आशीष शर्मा अमर रहें!”
“जय हिंद!”
बालाघाट
👉 समाचार एवम विज्ञापन हेतु - सम्पर्क करे ।