Top News

ठेका मिला है लेकिन दुकान मे बैठालकर पिलाया तो खैर नही.......! सीएसपी की कड़ी फटकार रात्री गश्त मे खुली पोल


बालाघाट
सीएसपी ने शराब दुकान संचालक को लगाई फटकार, खाली जगह पर शराब पीने वालों ली क्लास, बोलीं—रात्रि पैदल गश्त रहेगी जारी
बालाघाट। पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहर में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु सीएसपी वैशाली सिंह कराहलिया के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस लगातार रात्रिकालीन पैदल गश्त कर रही है। खासतौर पर उन मार्गों और क्षेत्रों को गश्त में शामिल किया गया है, जहां से छात्राओं और महिलाओं का आवागमन अधिक रहता है तथा अंधेरा होने के कारण असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं।
  
 👉     खाली जगहों पर बैठकर शराब पीने की                        

शिकायत पर सख्त हुई पुलिस
*************************
पुलिस को बीते कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई लोग खाली स्थानों और अंधेरे प्लॉटों में बैठकर शराब पीते हैं, जिससे स्थानीय रहवासी परेशान हो रहे हैं और क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार देर रात सीएसपी वैशाली सिंह एवं कोतवाली थाना प्रभारी कामेश धुमकेती पैदल गश्त पर निकले।
 
👉    गर्ल्स छात्रावास में जाकर छात्राओं से की                           

बातचीत ।
************************
गश्त के दौरान सीएसपी टीम गर्ल्स छात्रावास भी पहुंची। यहां उन्होंने छात्राओं से अनौपचारिक चर्चा करते हुए उनकी सुरक्षा से जुड़े मुद्दे सुने। उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि यदि कोई व्यक्ति अभद्र टिप्पणी या बदसलूकी करता है तो तत्काल शिकायत करें।
सीएसपी ने कहा—


👇“डरने की जरूरत नहीं है। सीधे नहीं आ सकतीं तो शिकायत पत्र को शिकायत पेटी में डाल दें, कार्रवाई जरूर होगी।”
      
👉        शराब दुकान में परिसर पर ही पीते दिखे                      

लोग–सीएसपी ने सुनाई खरी-खोटी ।
*******************************गश्त के दौरान पुलिस टीम वार्ड क्रमांक 24, इंदिरा नगर स्थित एक शराब दुकान पर पहुंची। यहां सीएसपी ने देखा कि दुकान से शराब लेकर लोग दुकान परिसर में ही बैठकर सेवन कर रहे थे।
यह दृश्य देखकर सीएसपी वैशाली सिंह नाराज हो गईं और दुकान संचालक को कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा—

“ठेका मिला है ठीक है, लेकिन ऐसे बैठालकर पिलाया तो खैर नहीं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो दुकान के सामने चार पुलिसवाले बैठा दूंगी, फिर देखना कैसे चलती है दुकान।”

    
👉     अंधेरे प्लॉट पर शराब पी रहे लोगों की लगाई                    

क्लास
******************
इसी दौरान पुलिस टीम ने अंधेरे का फायदा उठाकर खाली प्लॉट में शराब पी रहे कुछ लोगों को भी पकड़ा। सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए पुलिस ने समझाया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन दंडनीय अपराध है, आगे से ऐसी हरकत मिली तो कार्रवाई निश्चित है।
   
👉    रात्रि गश्त आगे भी जारी रहने का एलान

सीएसपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि पैदल गश्त आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
     जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम

Post a Comment

और नया पुराने