Top News

स्वर्गीय मानसिंह कुशवाह की श्रद्धांजलि सभा में, प्रदेशाध्यक्ष योगेश कुशवाह ने मृत्यु भोज न करने का दिया संदेश


मंडीदीप
- "कुशवाह समाज मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री योगेश कुशवाह के पिताजी वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय मानसिंह कुशवाह की श्रद्धांजलि शोक सभा ग्राम बैरखेड़ी, बाज्याप्त में आयोजित हुई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुँचे कुशवाहा समाज के प्रतिनिधियों, सामाजिक एवं राजनीतिक बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेशाध्यक्ष योगेश कुशवाह ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि “मृत्यु भोज जैसी परंपराओं को समाप्त किया जाना चाहिए। इसके बजाय सरल और सामाजिक रूप से उपयोगी कार्यों को प्राथमिकता देना समय की आवश्यकता है।” उन्होंने प्रदेश व देशवासियों से इस कुप्रथा को त्यागने की अपील भी की। कार्यक्रम में कुशवाहा समाज मंडीदीप के "संस्थापक अंकित कुशवाहा" संरक्षक: खुशीलाल कुशवाहा, अध्यक्ष नरेश कुशवाहा सचिव कैलाश कुशवाहा उपाध्यक्ष रविंद्र कुशवाहा मुरारी कुशवाहा, चंद्रभान कुशवाहा, कमल कुशवाहा, हुकुम कुशवाहा, मुन्नालाल कुशवाहा राजकुमार कुशवाहा पहुंचे कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वर्गीय मानसिंह कुशवाह के समाजहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।



और नया पुराने