Top News

ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद सिह पटेल का 17 नवम्बर को आगमन ।

बालाघाट
मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल का 17 नवंबर को बालाघाट जिले का महत्वपूर्ण दौरा प्रस्तावित है। पूरे दिन के इस प्रवास को लेकर जिला प्रशासन, विभिन्न संस्थाएं तथा जनप्रतिनिधि तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंत्री श्री पटेल इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों की प्रगति का भी अवलोकन करेंगे।

    👉    जबलपुर से प्रस्थान – यात्रा का शुभारंभ

****************************
मंत्री श्री पटेल 17 नवंबर की प्रातः 09:00 बजे जबलपुर से सड़क मार्ग द्वारा बालाघाट जिले के लिए रवाना होंगे। दौरे के दौरान उनके साथ विभागीय अधिकारी एवं सुरक्षा दल भी उपस्थित रहेगा।

    👉      ग्राम कनकी में स्वागत – जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह ।
************************

दोपहर 12:00 बजे मंत्री श्री पटेल बालाघाट जिले के ग्राम कनकी पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए ग्राम पंचायत संगठन और क्षेत्रीय सरपंचों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच, उपसरपंच, जनपद सदस्यों एवं ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति रहने की संभावना है। बताया गया है कि गांव के विकास कार्यों और पंचायत सशक्तिकरण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि मंत्री श्री पटेल के समक्ष ज्ञापन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

उमा श्री फाउंडेशन का प्रतिभा वृत्ति एवं सम्मान समारोह
दोपहर 12:25 बजे मंत्री श्री पटेल नाट्यकला परिषद, बालाघाट पहुंचेंगे, जहां उमा श्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा वृत्ति वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित है।

  👉       इस कार्यक्रम में जिले के मेधावी विद्यार्थियों ।
            
 समाजसेवियों, शिक्षकों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।
मंत्री श्री पटेल शिक्षा, प्रतिभा विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल उन्नयन को लेकर अपने विचार भी व्यक्त करेंगे।

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में रजत जयंती समारोह
दोपहर 1:15 बजे वे सरदार पटेल यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे।
यहां सरदार पटेल एजुकेशन ग्रुप की रजत जयंती (25 वर्ष) पूर्ण होने पर भव्य समारोह आयोजित किया गया है।

                 इस दौरान—👇
विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित प्रस्तुति
छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन ।

  👉    नवाचार और शोध पर आधारित प्रदर्शनी ।
**************************
शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
का आयोजन किया जाएगा।
मंत्री श्री पटेल शिक्षा क्षेत्र के विकास, ग्रामीण युवाओं की उच्च शिक्षा तक पहुंच और कौशल आधारित शिक्षा मॉडल पर अपना संबोधन देंगे।

👉     किरनापुर में विकास कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण ।
****************************
दोपहर 3:15 बजे यूनिवर्सिटी से प्रस्थान कर वे अपराह्न 4:00 बजे किरनापुर पहुंचेंगे।

यहां दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित हैं—👇

1. नवीन पंचायत भवन का भूमिपूजन
किरनापुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त पंचायत भवन के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। यह भवन ग्रामीण शासन व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगा।

2. जनपद पंचायत के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण
नूतन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के प्रारंभ होने से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा एवं युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मंत्री श्री पटेल इन विकास परियोजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभावों पर भी चर्चा करेंगे।

      👉 दौरे का समापन – इंदौर के लिए प्रस्थान ।
              ********************
सभी कार्यक्रमों के संपन्न होने के बाद मंत्री श्री पटेल शाम 5:30 बजे किरनापुर से बिरसी हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे।
यहां से वे वायुयान द्वारा इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे और बालाघाट प्रवास का समापन होगा।
      
और नया पुराने