लालबर्रा
रेत का अवैध खनन एवं परिवहन करने पर 03 ट्रेक्टर जब्त ।कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा
जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 14 नवम्बर को लालबर्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम धपेरा में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर 03 ट्रेक्टर को जब्त किया गया है।
उपसंचालक खनिज सुश्री फरहत जहां ने बताया कि 14 नवम्बर को खनिज निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते, खनिज सिपाही रजनीश तिवारी, परसराम काकोटे, मोहन जैतवार की टीम द्वारा ग्राम धपेरा में छापामार कार्यवाही की गई।
इस दौरान रेत के अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त पाए जाने पर ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-54-एए-1198 वाहन चालक हिमांशु पिता धर्मेंद्र धनकरे ।
ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-50-एएए-2904 वाहन चालक जितेन्द्र पिता भजन लाल पिछोडे ।
ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-50-एएए-0754 वाहन चालक महेन्द्र पिता भजन लाल पिछोडे को जब्त कर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित खनिज शाखा प्रांगण में खड़ा कराया गया है।
इन वाहनो के मालिको के विरूद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम,2022 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।