Top News

रामपायली उपकेन्द्र मे ट्रांसफार्मर अपग्रेड - 20 ग्रामो की कम वोल्टेज समस्या खत्म

रामपायली
रामपायली उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि से बिजली व्यवस्था मजबूत 

ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की पुरानी समस्या का समाधान 

रामपायली वितरण केन्द्र अंतर्गत स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र में 14 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। उपकेंद्र में लगे 3.15 एमवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 5 एमवीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर (पीटीआर) स्थापित कर सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया। इस कार्य से आने वाले रबी सीजन में बिजली की मांग बढ़ने पर भी उपभोक्ताओं को स्थिर एवं पर्याप्त वोल्टेज मिल सकेगा।

   👉       20 ग्रामों की समस्या दूर—अब नहीं झेलना होगा कम वोल्टेज ।
*****************************

बीते कई वर्षों से रबी सीजन के दौरान रामपायली एवं आसपास के लगभग 20 ग्रामों के उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

कम वोल्टेज के कारण—👇

सिंचाई के पंप सही से नहीं चल पाते थे
घरेलू उपकरणों को नुकसान का खतरा रहता था
शाम के समय लाइट का फलकिंग आम समस्या बन गई थी ।

ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के बाद अब पूरी सप्लाई लाइन पर लोड का संतुलन सुधर गया है, जिससे ग्रामीणों को बेहतर, स्थिर और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति मिलेगी।
उपकेंद्र पर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी
पीटीआर ऊर्जीकृत किए जाने की प्रक्रिया में विद्युत विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से—
श्री बी.एल. भैना, कार्यपालन अभियंता, संभागीय कार्यालय वारासिवनी ।
श्री राहुल तुरकर, सहायक अभियंता ।
श्री निखिल सुखदेवे, वितरण केंद्र प्रभारी ।
श्री शैलेन्द्र पटले, सहायक अभियंता ।

अधिकारियों के मार्गदर्शन में लोड परीक्षण, सुरक्षा मानकों की जांच, पैनल निरीक्षण और सभी तकनीकी गतिविधियों को पूरा किया गया।

👉   जनप्रतिनिधि भी रहे उपस्थित — व्यक्त किया आभार ।
***************************************
इस दौरान ग्राम पंचायत रामपायली के सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र की बिजली समस्या को दूर करने के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। रबी सीजन में पर्याप्त वोल्टेज उपलब्ध रहने से किसानों की सिंचाई व्यवस्था सुचारु चलेगी और घरेलू उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी।

ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर भार वृद्धि की इस पहल के लिए विद्युत विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि आगे भी इसी प्रकार विद्युत व्यवस्था में सुधार के प्रयास जारी रहेंगे।

और नया पुराने