बालाघाट
पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री श्री लखन पटेल का 17 नवम्बर को बालाघाट आगमन, अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल । मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के राज्य मंत्री श्री लखन पटेल 17 नवम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट जिले पहुंच रहे हैं। जिले में पशुपालन, डेयरी, शिक्षा तथा सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े विभिन्न स्थानों पर मंत्री श्री पटेल का महत्वपूर्ण दौरा निर्धारित है। प्रशासन द्वारा उनके कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ ।
राज्य मंत्री श्री पटेल 16 नवम्बर की शाम 06:10 बजे भोपाल से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के माध्यम से गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे 17 नवम्बर की प्रातः 04:50 बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वे प्रातः 05:30 बजे सड़क मार्ग से बालाघाट के लिए रवाना होंगे।
बालाघाट में सौजन्य भेंट और संवेदनाएं व्यक्त करेंगे
बालाघाट आगमन के बाद मंत्री श्री पटेल का पहला कार्यक्रम प्रातः 09:00 बजे पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गौरीशंकर बिसेन के निवास पर सौजन्य भेंट का है। यहां वे क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
इसके पश्चात वे प्रातः 10:30 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रामकिशोर कावरे के निवास पर पहुंचेंगे, जहां वे उनके पिताजी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाएंगे।
गौशाला एवं वेटनरी कॉलेज का करेंगे निरीक्षण
प्रातः 11:30 बजे मंत्री श्री पटेल ग्राम चिचगांव स्थित माँ नर्मदा गौशाला का निरीक्षण करेंगे। यहां वे गौ संरक्षण, चारा प्रबंधन, पशु स्वास्थ्य सेवाओं तथा गौशाला संचालन संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे।
इसके बाद वे दोपहर 12:30 बजे गर्रा स्थित गुरुकृपा वेटनरी पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे। इस निरीक्षण के दौरान कॉलेज में दी जा रही पशु चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण सुविधाओं, प्रयोगशालाओं एवं तकनीकी गतिविधियों का अवलोकन करेंगे तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
विश्वविद्यालय समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
दोपहर 01:00 बजे मंत्री श्री पटेल डोंगरिया स्थित सरदार पटेल विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यहां वे विश्वविद्यालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना करेंगे।
👉 स्वदेशी मेले में देंगे उपस्थिति
*******************
अपराह्न 04:30 बजे वे शहर में आयोजित स्वदेशी मेले के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प, पशुपालन आधारित उत्पादों तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाले स्टॉलों का अवलोकन करेंगे। स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को लेकर यह कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है।
शाम को गोंदिया होकर भोपाल के लिए होंगे रवाना
सभी कार्यक्रमों के उपरांत मंत्री श्री लखन पटेल शाम 06:00 बजे बालाघाट से पुनः गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।