रेत का अवैध खनन एवं परिवहन करने पर 03 ट्रेक्टर और 01 लोडर जब्त ।
जिले में अवैध खनिज उत्खनन पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 18 नवंबर को तिरोड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम बड़पनी में रेत का अवैध खनन और परिवहन करते हुए 03 ट्रेक्टर एवं 01 लोडर को जब्त किया गया है।
उपसंचालक खनिज सुश्री फरहत जहां ने बताया कि नायब तहसीलदार श्री पी.एल. संडीया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम धपेरा में छापामार कार्रवाई की गई। इस संयुक्त कार्रवाई में—👇
चौकी प्रभारी श्री तरुण सिंह चौहान, चौकी महकेपार
खनिज निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते
प्रभारी खनि निरीक्षक दुर्गेश डहेरिया
म.प्र. स्टेट कॉर्पोरेशन से पी.एल. लक्ष्यकार राजेंद्र, शिवकुमार ध्रुवे ।
पुलिस चौकी महकेपार से होमगार्ड चौहान, परसराम काकोटे, मोहन जैतवार
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
👉 जब्त वाहन एवं चालक का विवरण
1️⃣ ट्रैक्टर क्रमांक MP-54-AA-1198
चालक: सत्यपाल बोरकर पिता ब्रजलाल बोरकर, निवासी बड़पनी ।
2️⃣ ट्रैक्टर क्रमांक MP-50-AAA-2904
चालक: जितेंद्र पिता भजनलाल पिछोड़े
3️⃣ ट्रैक्टर क्रमांक MP-50-AAA-2833
चालक की जानकारी संकलित
4️⃣ 01 लोडर
अवैध रेत परिवहन में प्रयुक्त
इन सभी वाहनों को चौकी महकेपार की अभिरक्षा में रखा गया है।
👉 अन्य तहसीलों में भी कार्रवाई ।
खनिज माफियाओं पर रोक लगाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अन्य क्षेत्रों में भी अभियान जारी है —
तहसील लांजी
ग्राम बापड़ी में रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना लांजी की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया।
तहसील लालबर्रा
ग्राम पनबिहारी में अवैध रेत खनन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
👉 कानूनी कार्यवाही
सभी संबंधित वाहन मालिकों/चालकों के विरुद्ध
मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियम, 2022
के तहत प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत की कार्यवाही जारी है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खनिज संपदा की सुरक्षा हेतु अवैध उत्खनन पर शून्य सहनशीलता नीति अपनाई गई है तथा भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएँगे।