Top News

सिर्फ 20 रुपये मे मिली जीवन भर की सुरक्षा - बाघाटोला लांजी की उमाबाई को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से मिला 2 लाख रुपये का सहारा ।

बालाघाट
-------------
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से उमाबाई को मिला सहारा
***********************************
पति की मृत्यु पर मिली 2 लाख रुपये की बीमा राशि — जिला सहकारी बैंक और प्रशासन की संवेदनशील पहल
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि छोटी-सी राशि का बीमा भी किसी परिवार के लिए बड़ी राहत बन सकता है। लांजी विकासखंड के ग्राम बाघाटोला निवासी उमाबाई भाजीपाले को उनके पति शेषराम भाजीपाले की मृत्यु के उपरांत 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई है।

शेषराम भाजीपाले का मार्च 2025 में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। वे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित लांजी की समिति बीरनपुर में खाताधारक थे और उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत एक वर्ष के लिए अपना बीमा कराया था। योजना की शर्तों के अनुसार, दुर्घटना में मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को बीमा कंपनी द्वारा दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

 👉     कलेक्टर ने सौंपा बीमा राशि का चेक
*****************************
6 नवम्बर को कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उमाबाई को बीमा राशि का चेक सौंपा। इस अवसर पर पी. जोशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट; राजेश उइके, उपायुक्त सहकारिता बालाघाट; तथा राजेश नागपुरे, फील्ड अधिकारी जेएसके बैंक बालाघाट उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री मीना ने इस अवसर पर कहा कि –
“बीमा राशि किसी परिवार की अपूरणीय क्षति को तो नहीं भर सकती, लेकिन यह संकट के समय में आर्थिक सहारा प्रदान कर परिवार को संभलने की शक्ति देती है। सरकार की यह योजना वास्तव में समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुरक्षा कवच पहुंचाने का कार्य कर रही है।”
बैंक अधिकारियों की तत्परता से हुआ दावा स्वीकृत
शेषराम भाजीपाले के निधन के बाद उनकी पत्नी उमाबाई को बीमा राशि प्राप्त कराने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित लांजी के शाखा प्रबंधक तथा बैंक मुख्यालय की अधिकारी नेहा मंडलोई ने तत्परता के साथ प्रयास किए। उन्होंने आवश्यक दस्तावेज समय पर बीमा कंपनी को भेजे, जिसके फलस्वरूप बीमा दावा शीघ्र स्वीकृत हुआ।

बैंक और समिति बीरनपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए यह सुनिश्चित किया कि लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उनके प्रयासों से ही उमाबाई को 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त हो सकी है।

 👉     20 रुपये में साल भर की सुरक्षा
**************************
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना केंद्र सरकार की एक महत्त्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसके तहत 18 से 70 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति मात्र 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर बीमा करा सकते हैं।

  👉      प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभ
**********************************

दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये का भुगतान,
पूर्ण स्थायी विकलांगता पर 2 लाख रुपये,
और आंशिक स्थायी विकलांगता पर 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है।

इस बीमा की राशि सीधे नामांकित व्यक्ति के बैंक खाते में जमा की जाती है।

 👉     गरीब परिवारों के लिए बना सुरक्षा कवच
*********************************
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना देश के गरीब, मजदूर और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए एक सशक्त सुरक्षा कवच साबित हो रही है। बेहद कम प्रीमियम में मिलने वाला यह बीमा किसी अप्रत्याशित दुर्घटना की स्थिति में परिवार को आर्थिक स्थिरता प्रदान करता है।
उमाबाई भाजीपाले का यह उदाहरण दर्शाता है कि यदि आमजन जागरूक होकर इन सरकारी योजनाओं से जुड़ें, तो विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन को पुनः संभालने की राह मिल सकती है।
और नया पुराने