. बालाघाट
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 90 आवेदकों की समस्याएं ।
बिना अनुमति बैंक खातों से धन निकासी पर कार्यवाही के निर्देश
जिले में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के तहत 4 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जी.एस. धुर्वे, श्री डी.पी. बर्मन, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कौरव एवं श्री एस. प्यासी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में कुल 90 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनकी शिकायतें सुनकर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई शासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, जिसके माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाता है।
👉 कियोस्क संचालक पर राशि निकासी का आरोप
बिरसा तहसील के ग्राम रेहंगी निवासी भैयालाल फुंदे एवं उनकी पत्नी धुरनबाई फुंदे ने शिकायत की कि उनके भारतीय स्टेट बैंक मोहगांव शाखा के बचत खातों से कियोस्क संचालक गौरव मिश्रा ने उनकी अनुमति के बिना ₹2,69,157 की राशि निकाल ली है।
इसी तरह ईमलाबाई परते के खाते से ₹52,000, कैमताबाई कांत के खाते से ₹26,000 और ग्राम पौनी निवासी भीमा राउत के खाते से ₹20,000 रुपये की निकासी की गई है।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने इस गंभीर मामले में अग्रणी बैंक प्रबंधक को जांच कर दोषी कियोस्क संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा प्रभावित हितग्राहियों को राशि लौटाने के निर्देश दिए।
👉 ब्रेन ट्यूमर पीड़ित को दवा सहायता का निर्देश
**********************************
लांजी तहसील के ग्राम दिघोरी निवासी दुर्गाप्रसाद ठकरेले, जो ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं, ने बताया कि उन्हें हर महीने 32 हजार रुपये मूल्य का ऑक्ट्रियोटाइड लॉन्ग एक्टिंग रिलिज इंजेक्शन (20 एमजी) लगाना होता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वह यह इंजेक्शन नहीं खरीद पा रहे हैं।
कलेक्टर श्री मीना ने इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही और शासन स्तर से सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
👉 विकलांग युवक को रोजगार दिलाने की पहल
********************************
लालबर्रा तहसील के ग्राम पाथरी निवासी गुलशन पारधी, जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं, ने रोजगार की मांग की। उन्होंने कहा कि विकलांगता के कारण उन्हें कहीं काम नहीं मिल पा रहा है। इस पर कलेक्टर ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक को गुलशन को उपयुक्त रोजगार या कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गरीब आदिवासी छात्रा को छात्रावास प्रवेश की मांग
परसवाड़ा तहसील के ग्राम झिरिया की छात्रा मुस्कान मरकाम ने अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास बालाघाट में प्रवेश दिलाने की मांग की। मुस्कान ने बीएससी परीक्षा 62 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती है, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है।
कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को छात्रा के प्रवेश हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने कहा कि प्रत्येक आवेदक की समस्या का न्यायसंगत और शीघ्र समाधान किया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक आवेदन की गंभीरता से समीक्षा कर समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए।