बालाघाट
-------------
भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर 8 नवंबर को होगा नाटक मंचन ।****************************
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिलेभर में होंगे सांस्कृतिक और जनजागरण कार्यक्रम
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में 1 से 15 नवम्बर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार इस अवधि को “जनजातीय गौरव पखवाड़ा” के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत जनजातीय नायकों के योगदान को याद करते हुए समाज में उनकी गौरवशाली परंपरा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, श्रीमती शकुंतला डामोर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करना, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करना और जनजातीय समाज की सांस्कृतिक एवं आर्थिक विरासत को पुनर्जीवित करना है।
👉 आयोजन कार्यक्रमों की रूपरेखा
******************************
7 नवम्बर को जिले तथा विकासखंड मुख्यालयों पर जनजातीय व्यंजनों का प्रदर्शन और प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
8 नवम्बर को जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनजातीय महानायकों और विरासत पर आधारित नाटकों का मंचन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या भील, रानी दुर्गावती, भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों के जीवन चरित्र को प्रस्तुत करेंगे।
9 नवम्बर को जनजातीय कला पर आधारित रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से पारंपरिक कला और संस्कृति को संरक्षण और प्रोत्साहन दिया जाएगा।
👉 खेल और प्रतिभा पहचान अभियान
******************************
जिले के सभी हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, विशिष्ट आवासीय विद्यालयों और कॉलेजों में 8 से 10 नवम्बर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जनजातीय प्रतिभाओं का चिन्हांकन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
👉 11 से 15 नवम्बर: रथ यात्राएं और जनजागरण ।
*******************************
कार्यक्रमों की श्रृंखला में 11 से 15 नवम्बर तक जिलेभर में जनजातीय रथ यात्राएं एवं पैदल यात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
👉 रथ यात्रा के दौरान
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा,
यात्रा मार्ग में आने वाले महत्वपूर्ण जनजातीय धार्मिक स्थलों पर सभा एवं पूजन होंगे,
और जनजातीय समाज की परंपराओं, लोककला, लोकगीत एवं नृत्य की झलक प्रस्तुत की जाएगी।
👉 सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनेगा आयोजन
*******************************
सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर ने बताया कि –
“भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित ये कार्यक्रम न केवल जनजातीय समाज की गौरवगाथा को याद करेंगे, बल्कि युवाओं में अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति गर्व का भाव भी जगाएंगे।”
उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के अंतर्गत बालाघाट जिले में सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।