—
कटंगी
कटंगी में फिर एक दंपत्ति की निर्मम हत्या — 52 दिन में दूसरी दोहरी वारदात से दहशत का माहौल ।
बालाघाट। जिले के कटंगी नगर में गुरुवार की सुबह एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई।
वार्ड क्रमांक 02 अर्जुननाला क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड ड्रायवर रमेश हाके (65) और उनकी पत्नी पुष्पकला हाके (60) का घर में ही धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
पति का शव बेडरूम में और पत्नी का शव रसोईघर में रक्तरंजित अवस्था में मिला। घर के अंदर टूटी-फूटी वस्तुएं और बिखरा हुआ सामान यह दर्शा रहे थे कि हमलावरों से संघर्ष हुआ होगा।
👉 52 दिन में दूसरी दोहरी हत्या से फैली सनसनी
***********************************
महज 52 दिन के अंतराल में कटंगी थाना क्षेत्र में दंपत्ति की हत्या की यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले 14 सितंबर को मोहगांव नांदी निवासी हार्डवेयर व्यवसायी हेमेन्द्र बिसेन और उनकी पत्नी योगिता बिसेन की भी हत्या उनके घर में की गई थी। उस मामले के अपराधी आज तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
अब दोबारा हुई यह वारदात शहरवासियों में भय और आक्रोश दोनों को बढ़ा रही है। लोगों का कहना है कि जिले में अपराधियों पर कानून का खौफ खत्म हो चुका है, और अब लोग अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे।
👉 भांजे ने दी पुलिस को सूचना
********************************
घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक की बहन का बेटा घनश्याम लांजे दूध देने के लिए घर पहुंचा। काफी देर तक दरवाज़ा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जब उसने गेट खुला देखा और भीतर गया, तो मामा-मामी का खून से सना शव देखकर उसके होश उड़ गए।
घनश्याम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कटंगी थाना पुलिस, एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निहित उपाध्याय, एसडीओपी, और अन्य पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच की।
एएसपी उपाध्याय ने बताया कि “प्रारंभिक जांच में दंपत्ति की हत्या धारदार हथियार से की जाना प्रतीत हो रही है। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।
👉 लोगों में आक्रोश
***************************
वारदात की खबर जैसे ही फैली, पूरे कटंगी नगर में दहशत और गुस्से का माहौल फैल गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। नागरिकों ने कहा कि लगातार हो रही हत्याएं जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
लोगों की मांग है कि पुलिस तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करे और सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाए।
जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम