Top News

वर्षो से पानी की समस्या हुई दूर - टेकाड़ी (लालबर्रा ) मे अब नल से मिल रहा शुद्ध जल ।

लालबर्रा

टेकाड़ी-ला में अब हर घर नल से शुद्ध जल — जल जीवन मिशन ने बदली तस्वीर
**************************
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के 187 घरों तक पहुंचा स्वच्छ पानी, ग्रामीणों ने जताया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार
*********************************
जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर लालबर्रा विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम टेकाड़ी-ला में अब हर घर तक नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन की इस महत्वाकांक्षी योजना ने गांव की वर्षों पुरानी पानी की समस्या को समाप्त कर दिया है। गांव के सभी 187 घरों में नल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं, जिससे ग्रामीणों के जीवन में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है।

    👉        पहले होती थी पानी के लिए मशक्कत
*****************************
वन क्षेत्र से घिरे इस छोटे से ग्राम टेकाड़ी-ला में ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय कृषि और मजदूरी है। पहले यहां पीने के पानी की समस्या हमेशा बनी रहती थी। महिलाओं और बच्चों को कई बार किलोमीटरों दूर जाकर कुएं, हैंडपंप या तालाबों से पानी लाना पड़ता था। गर्मियों के मौसम में तो हालात और भी गंभीर हो जाते थे, जब जलस्तर नीचे चला जाता था और हैंडपंप भी जवाब दे देते थे।

    👉        जल जीवन मिशन से मिली राहत
***************************केंद्र और राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में नल-जल योजना का क्रियान्वयन किया गया। पंचायत स्तर पर इसके संचालन के लिए एक जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है, जो योजना के रखरखाव, मरम्मत और जलकर की वसूली का कार्य देख रही है। समिति के सदस्य गांव में जल वितरण व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखते हैं ताकि सभी घरों तक नियमित और शुद्ध जल पहुंच सके।

   👉        स्वच्छ जल से स्वास्थ्य में सुधार ।
************************

गांव में नल से मिलने वाले स्वच्छ जल के कारण ग्रामीणों में जल जनित बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो गया है। पहले जहां दूषित जल के कारण लोगों को पेट संबंधी बीमारियां और त्वचा संक्रमण जैसी समस्याएं होती थीं, वहीं अब गांव में स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों में उल्लेखनीय कमी आई है। महिलाओं को भी अब पानी भरने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती, जिससे उनके समय और श्रम की बचत हो रही है।

   👉      ग्राम पंचायत की भूमिका
*******************
ग्राम पंचायत टेकाड़ी-ला. द्वारा नल जल योजना के सुव्यवस्थित संचालन और रखरखाव के लिए स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी को बढ़ावा दिया गया है। ग्रामीण स्वयं योजना की निगरानी में शामिल हैं, जिससे जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित हो रही है। पंचायत ने जल स्रोतों की सुरक्षा और जल संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया है, ताकि आने वाले समय में पानी की कमी की समस्या फिर से उत्पन्न न हो।

  👉        ग्रामीणों ने जताया आभार
**********************
गांव के लोगों ने जल जीवन मिशन को “जीवन में बदलाव लाने वाली योजना” बताया। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बालाघाट के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उनका कहना है कि इस योजना ने उनके जीवन में नई आशा और सुविधा का संचार किया है।

👉       जन-जन तक पहुंच रही सरकार की योजना
*********************************
बालाघाट जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत तेजी से कार्य हो रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में नल से शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। टेकाड़ी-ला की तरह अन्य ग्राम पंचायतों में भी यह योजना ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता और खुशहाली का माध्यम बन रही है।

और नया पुराने