Top News

बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया

बजरंग दल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हुतात्मा दिवस पर रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

नरसिंहपुर। बजरंग दल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हुतात्मा दिवस पर जिला चिकित्सालय में रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद एव बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्त प्रशिक्षण एव रक्तदान कर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। 

और समाज के लोगों सेआह्वाहन किया गया कि समाज में किसी व्यक्ति की रक्त की कमी से मृत्यु ना हो इसलिए बढ़-चढ़कर रक्तदान में सहयोग करें। शिविर का शुभारंभ दोपहर 12 बजे हुआ, जिसमें स्वास्थ्य विभाग जिला स्वास्थ्य अधिकारी जी.पी. भनारिया, केसी साहू, लेव टेक्नीशियन, सहायक विष्णु बाल्मीकि एवं टीम द्वारा रक्त परीक्षण एवं रक्तदान की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष खुमान सिंह पटैल के द्रारा हुतात्मा दिवस के बारे में बताया गया की 1990 में अयोध्या में  कार सेवकों पर तत्कालीन सरकार ने गोलिया चलवाई गई थी। उन्ही की याद में आज ही के दिन समाज में रक्त की कमी न हो इसलिए हुतात्मा दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ, विश्व हिन्दू परिषद एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
और नया पुराने