#सिवनी / कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज छपारा विकासखण्ड के ग्राम देवगांव पहुँचकर आजीविका मिशन से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया और उनके द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली।
उन्होंने समूहों द्वारा की जा रही खोवा निर्माण, सीताफल प्रसंस्करण एवं मटर फ्रोजन जैसी नवाचारपरक गतिविधियों की सराहना की। कलेक्टर ने महिलाओं को अपने उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि समूहों के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध हो सके और उनकी आय में वृद्धि हो।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दीदियों द्वारा की जा रही गतिविधियों तथा उनके उत्पादों की ब्रांडिंग में सहयोग करें, नियमित मार्गदर्शन दें और समूहों की आय में वृद्धि के प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दीदियों के उत्पादों को जिले के साथ ही देश-प्रदेश के बाजार तक पहुँचाने के प्रयास किए जाएँ, ताकि स्थानीय उत्पादों को व्यापक पहचान और स्थायी बाजार मिल सके।
इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम विकास की गतिविधियों के संबंध में सचिव एवं सरपंच से जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा योजना के कार्य, प्रधानमंत्री आवास तथा बस्ती विकास योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम में आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की जानकारी लेकर शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम की समस्याओं के संबंध में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी बात सुनी और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री सदम सिंह वरकड़े, एसडीएम श्री रवि सिहाग सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं समूह की महिलाएँ उपस्थित रहीं।
जिला ब्यूरो रोहित साहू