बालाघाट / परसवाड़ा
समय से पहले 100% डिजिटाइजेशन कर रोशना की बीएलओ बनी मिसाल
984 गणना पत्रकों का रिकॉर्ड समय में डिजिटलाइजेशन पूर्ण ।
परसवाड़ा। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोशना स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-155 की बीएलओ श्रीमती मंजू खोबरागड़े ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करते हुए एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में सबसे पहले अपने केन्द्र के मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण किया है।
👉 गृह भ्रमण कर किया संवेदनशील कार्य
**********************श्रीमती खोबरागड़े ने 04 नवंबर से ही घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित करना प्रारम्भ कर दिया था। उन्होंने मतदाताओं को शुद्धता से जानकारी भरने के लिए जागरूक किया। जहाँ भी आवश्यक हुआ, मतदाताओं की मदद कर स्वयं जानकारी भरवाई और तत्परता के साथ गणना पत्रकों का संग्रह किया।
19 नवंबर को ही हासिल कर लिया 100% लक्ष्य
रोशना के मतदान केन्द्र में कुल 984 मतदाता पंजीकृत हैं। श्रीमती खोबरागड़े ने पूरी लगन, समय प्रबंधन और जिम्मेदारी के साथ 19 नवंबर को ही सभी गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कर लिया, जिससे उनका केन्द्र पूरे परसवाड़ा विधानसभा में प्रथम स्थान पर रहा।
👉 कलेक्टर का बयान
*********************
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने कहा कि “मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण दायित्व है। बीएलओ मंजू खोबरागड़े ने इसे पूर्ण निष्ठा, अनुशासन और टीम भावना के साथ समय से पूर्व पूरा कर प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। ऐसे कर्मचारी हमारे लिए गौरव का विषय हैं और निर्वाचन कार्य में गुणवत्ता तथा गति दोनों को सुनिश्चित करते हैं।”
👉 अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणास्रोत
**************************
रोशना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में सेवाएँ देते हुए, उन्होंने द्वि-दायित्व के बावजूद अपने कार्यों में उत्कृष्टता कायम रखी है। उनका यह योगदान संपूर्ण जिले के लिए सराहनीय है और अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणादायी भूमिका निभा रहा है।
अभयवाणी