Top News

मोमबत्ती की रोशनी से छलका देशप्रेम वीर सपुत के सम्मान मे उमड़ा सैलाब ।

बालाघाट / उकवा
मोमबत्तियों की रोशनी में छलका देशप्रेम — वीर सपूत के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब ।
“आशीष शर्मा अमर रहें” के नारों से गूंजा उकवा, भव्य कैंडल मार्च में दी श्रद्धांजलि ।

 छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बोरतलाव क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मध्यप्रदेश पुलिस के जांबाज निरीक्षक आशीष शर्मा की शहादत को नमन करने के लिए उकवा नगर में भव्य कैंडल मार्च निकाला गया।

शाम ढलते ही जब मोमबत्तियों की रोशनी जलने लगी, तो पूरा नगर देशभक्ति और भावनाओं से सराबोर हो गया। बेटियाँ, छात्र-छात्राएँ, समाजसेवी, ग्रामीणजन और पुलिसकर्मी — हर कोई इस जांबाज बेटे के सम्मान में शामिल हुआ।
सभी के हाथों में मोमबत्तियाँ और पोस्टर थे, और भावनाओं से भरे गगनभेदी नारे पूरे मार्ग में गूंजते रहे —
• “आशीष शर्मा अमर रहें”
• “भारत माता की जय”
• “जब तक सूरज चाँद रहेगा, आशीष शर्मा का नाम रहेगा”
इन नारों ने वातावरण को देशभक्ति की ऊर्जा से भर दिया।

  👉     अंतिम सांस तक लड़े शेरदिल अधिकारी

नरसिंहपुर जिले के निवासी आशीष शर्मा ने 21 वर्ष की उम्र में ही उपनिरीक्षक के रूप में पुलिस सेवा का दायित्व संभाला था।
• 9 वर्षों की सेवा
• दो बार राष्ट्रपति पदक
• नक्सल विरोधी कार्रवाई में अग्रिम पंक्ति के योद्धा
संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अचानक हुए हमले में गोली लगने के बाद भी उन्होंने साथियों को ढाल बनकर बचाया और दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
उनका यह बलिदान आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य और साहस का प्रेरणास्रोत बनेगा।

  👉     कैंडल मार्च पहुँचा पुलिस चौकी

मार्च नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ उकवा पुलिस चौकी पहुंचा।
यहाँ सीआरपीएफ, हॉक फोर्स एवं पुलिस दल के जवानों संग उपस्थित सभी लोगों ने
शहीद निरीक्षक आशीष शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि दी।

जब उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा दे चुके जवानों ने उनकी यादों को साझा किया, तो माहौल भावुक हो उठा और कई लोगों की आँखों से आँसू छलक पड़े।

आयोजन में अनेक लोगों की गरिमामयी उपस्थिति
इस कैंडल मार्च का आयोजन समाजसेवी जेम्स बारीक के नेतृत्व में किया गया।

छात्रावास अधीक्षिका पारबनता मडावी एवं रामबती घरड़े मैडम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

       👇    पुलिस विभाग से —

उपनिरीक्षक आकाश शर्मा
सहायक उपनिरीक्षक विनोद ठाकुर, बाबूराव पेड़ारकर
प्रधान आरक्षक रविंद्र बिसेन
आरक्षक अनिल उइके, प्रकाश तिवारी
     👇     हॉक फोर्स से —
एसआई योगेंद्र गुर्जर, मोबेल,
प्रधान आरक्षक चैन सिंह वरकड़े, रामसिंह, जवाहरलाल कोल, शिवगोपाल
     सामाजिक कार्यकर्ताओं में —👇
नितिन कुमार, विजय पटले, अखिल घरड़े, योगेश चौकसे, अशोक राउत, संजना बर्वे, संदीप गजभिये सहित अनेक लोगों ने सहभागिता दर्ज कराई।

      👉     अमर रहेगा नाम - आशीष शर्मा

देश के लिए हँसते हुए प्राण  न्यौछावर करने वाला बेटा सदैव अमर रहेगा—
“वीर सपूतों के बलिदान से ही लहराता है तिरंगा”
जय हिंद! शहीद आशीष शर्मा अमर रहें 
     जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
         समाचार एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे ।
और नया पुराने