करेली मंडी प्रांगण में आज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा श्री जीवन सिंह शेरपुर की जन क्रांति न्याय यात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश, जिला नरसिंहपुर की ओर से जिले के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने यात्रा को अपना समर्थन प्रदान किया।
जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार पं. भागीरथ तिवारी ने मंच पर पहुंचकर करणी सेना प्रमुख दादा जीवन सिंह शेरपुर का आत्मीय सम्मान किया। उन्हें वीरता का प्रतीक तलवार भेंट कर अभिनंदन किया गया तथा संगठन की ओर से आधिकारिक समर्थन पत्र भी सौंपा गया। मंच से उन्होंने न्याय, हक, सम्मान और गौ माता की रक्षा के लिए चल रहे इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाले प्रमुख उपस्थित जनों में—
पं. राजेश पाठक, पं. अनुज शर्मा, पत्रकार गीतगोविंद, सतेंद्र श्रीवास्तव, सुनील पटेल, विष्णु अग्रवाल, आशीष नागरिया सहित बड़ी संख्या में साथी मौजूद रहे।
विशेष आभार
श्री अवधेश राजपूत, जिला अध्यक्ष, करणी सेना
श्री आनंद राजपूत
समस्त राजपूत समाज के भाई एवं करणी सेना के सभी पदाधिकारीगण
करेली में आयोजित यह कार्यक्रम जन क्रांति न्याय यात्रा के प्रति बढ़ते जनसमर्थन और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बना।