Type Here to Get Search Results !

29 अक्टूबर को मंडला में होगा द ग्रेट खली का आगमन भव्य स्वागत व रक्तदान शिविर में करेंगे शिरकत

द ग्रेट खली


मण्डला। 29 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे द ग्रेट खली का मंडला आगमन हो रहा है। यहां पर आयोजित युवा शक्ति संगम रक्तदान शिविर कार्यक्रम में श्री खली अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। कार्यक्रम के संयोजक अजय वंशकार ने बताया कि इस आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। कटरा रोड स्थित नर्मदा इन होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर द ग्रेट खली का भव्य स्वागत होगा और रक्तदाताओं का सम्मान भी किया जाएगा। यहां पर प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तवीरों से रक्तदान करने की अपील की गई है। अनुमान है कि लगभग 500 लोग रक्तदान करेंगे। रक्तदाताओं से द ग्रेट खली चर्चा करेंगे और उनका सम्मान भी करेंगे। वहीं मंच में नगर के समाजसेवी, व्यापारी और प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ द ग्रेट खली नजर आयेंगे। युवाओं का कारवां द ग्रेट खली के आगमन पर जबलपुर जायेगा जहां डुमना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करते हुए उन्हें ससम्मान मंडला लाया जायेगा। इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय सेवा विकास परिषद लगातार बैठके आयोजित कर रहा है। वहीं आगमन पर अन्य स्थानों पर भी श्री खली का नगरवासी स्वागत करेंगे। मंडला में पहली बार द ग्रेट खली का आगमन हो रहा है। युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्वास्थ्य शरीर बलवान शरीर को लेकर सचेत रहने वाले युवा खली से काफी प्रभावित हैं वहीं कार्यक्रम स्थल में पास धारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जावेगा। इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सीआरपीएफ बटालियन के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक नजर आयेंगे। कार्यक्रम को पूर्ण रूप से अनुशासन पूर्वक सफल बनाने के प्रयास और व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर आयोजन संस्थाओं ने नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक व्यापारी मीडिया पत्रकार बंधु समाजसेवी बुद्धिजीवी जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों से सहयोग अपील गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.