Type Here to Get Search Results !

महिलाओ को धुए से मुक्ति - उज्जवला योजना के नविन चरण मे मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण की तैयारी

बालाघाट
प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना (विस्‍तारित चरण) में हितग्राहियों को मिलेंगे नि:शुल्‍क गैस कनेक्‍शन
योजना के सुचारू क्रियान्‍वयन के लिए कलेक्‍टर मृणाल मीना की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना निरंतर संचालित की जा रही है। अब इस योजना का विस्‍तारित चरण प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देशभर में 25 लाख नए नि:शुल्‍क गैस कनेक्‍शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी क्रम में जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्‍वयन के लिए 27 अक्‍टूबर 2025 को कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय उज्‍जवला समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों और गैस एजेंसियों को निर्देश दिए कि जिले में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों की पहचान की जाए और उन्हें समयसीमा में नि:शुल्‍क गैस कनेक्‍शन प्रदान किया जाए।

कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा, स्वच्छ ईंधन का प्रसार और ग्रामीण अंचलों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पात्र महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम पंचायतों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं जनपद स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहाँ पात्र महिलाओं को योजना की जानकारी दी जाएगी और वहीं आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

गैस कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जल्द ही गैस कनेक्‍शन वितरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण की जा रही हैं।

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, तीनों गैस कंपनियों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला ब्युरो प्रहलाद गजभियें
     अभयवाणी न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.