नरसिंहपुर पुलिस की गौवंश तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
•15 नग गौवशों का कराया गया मुक्त।
• तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक जप्त।
नरसिंहपुर जिले में अपराधों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक, डॉ ऋषिकेश मीना के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुण्डे वदमाश, अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों, गौवंश तस्करों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कारगर कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना तून्दूखेडा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम काचरकोना में बरांझ नदी के पास घेराबंदी की गयी गौवंश तस्करों के कब्जे से बड़ी मात्रा में गौवंशों को मुक्त कराया गया है।
• गौवंशों की संख्या :- 15 नग।
• जप्ती : अशोक लीलेन्ड कंपनी का एक ट्रक।
• वैधानिक कार्यवाही : धारा 4, 6, 9 गौवंश अधिनियम, 6 (क), 6 (ख) (1) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध।
*कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका -* उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना तेंदूखेडा निरीक्षक सौरभ पटेल, प्रधान आरक्षक लालू भाई, मनोज, आरक्षक बहादुर कुशवाहा, सतेन्द्र बेन, नारायण मराबी, लखनलाल चौरसिया, वीरेन्द्र भन्नारे, सुधीर चांडी एवं अमन नामदेव की सराहनीय भूमिका रही है।


