हनोतिया महलपुर से घाट खेड़ी रोड अधूरा, ग्रामीण परेशान कलेक्टर से की शिकायत

उपेंद्र कुमार गौतम
By -
0



रायसेन
-सागर रोड (हिनोतिया महलपुर से घाटखेड़ी तक मार्ग) पर चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य की धीमी गति और अधूरे छोड़े जाने से क्षेत्र के ग्रामीण भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रायसेन के उपाध्यक्ष लखपत सिंह धाकड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर रायसेन को ज्ञापन सौंपकर कार्य जल्द पूर्ण कराने की मांग की है।


ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ यह सड़क निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा है, जिसके कारण आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतें आ रही हैं। बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी विकट हो जाती है। आधी-अधूरी सड़क और गड्ढों के चलते वाहन फिसलकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।


कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण यह महत्वपूर्ण मार्ग अधर में लटका हुआ है। इससे न केवल आसपास के गांवों के लोग बल्कि स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे भी परेशान हैं।


नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं कराया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)