शिक्षा के साथ संस्कार और संगीत की सजी महफिल मंडीदीप की श्रेया सोनी को लता मंगेशकर पुरस्कार तो जोधपुर के बृजेश को श्रवण कुमार पुरस्कार से किया सम्मानित

उपेंद्र कुमार गौतम
By -
0

 





रायसेन मंडीदीप 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर होटल प्रकाश एंड संस में संस्कार सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम शिक्षा के साथ संस्कार और संगीत का अनूठा संगम में माता-पिता समान बुजुर्गों की साक्षात पूजा एवं माता-पिता पर आधारित गीतों से श्रोताओं की आंखें नम हो गई वही मंडीदीप की नन्ही बालिका श्रेया सोनी को मनमोहक प्रस्तुति पर लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया तथा माता-पिता पर आधारित दिल को छू लेने वाले गीतों के लिए 

जोधपुर राजस्थान से आए बृजेश कुलश्रेष्ठ एवं भोपाल के दीपक दिवाना को श्रवण कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया संस्कार सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशेष सहयोग एवं माता-पिता पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति के लिए संस्कार सेना की ओर से मंडीदीप के रामगोपाल एवं भोपाल से कर्मवीर सिंह को भी श्रवण कुमार सम्मान से सम्मानित किया तो भोपाल के शब्बीर भाई को मोहम्मद रफी सम्मान से अलंकृत किया तथा दिल्ली से सुनील माथुर को मुकेश कुमार सम्मान एवं राजेंद्र बुजाडे़ किशोर कुमार सम्मान ,सुभाष चंद्र सक्सेना राजेंद्र बिरोले को भूपेंद्र हजारे सम्मान तो संजना चौहान को एवं इटारसी से कु वंदना चौरे को आशा भोंसले सम्मान से सम्मानित किया। 

मशहूर तबला वादक संगीतज्ञ वरिष्ठ दूरदर्शन कलाकार कपूर नागर समाज सेविका संघमित्रा नई शिक्षण संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुचित्रा दामले को समाजसेवी का पुरस्कार से सम्मानित किया वही साध्वी पूजा किशोरी का भी सम्मान किया 

फिल्म एक्टर भोपाल से गुड्डू चार्ली द्वारा मेरा मेरा जूता है जापानी पतलून इंग्लिशतानी सर पर लाल टोपी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी पर जमकर मनोरंजन किया तो 

 बाबा भारती मिडिल स्कूल दाहोद के बच्चों द्वारा माता-पिता की दशा और युवाओं की दिशा पर नाटक के माध्यम से दर्शकों के दिल को छू लिया उनकी इस मनमोहक प्रस्तुति पर सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से स्कूल टीचर का सम्मान किया, भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार एमके व्यास को श्रेष्ठ पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया

कार्यक्रम में नर्मदा पुरम से गायक अनुप रिछारिया मुंबई से तरुन देव भोपाल से क्लास 1 वन से रिटायर गायक वाय के विमल, सतीश खरे, श्रीमती राशि प्रभा गुप्ता , श्रीमती ममता तिवारी,

मंदसौर से ईशान कीमती मोहन सिंह टॉक उत्तम डगौर कमलेश प्रजापति किशन प्रजापति मीना सहित एक से बढ़कर एक हस्तियां उपस्थित रही सभी गायक कलाकारों का संस्कार सेना के संस्थापक हरभजन जांगड़े राष्ट्रीय महासचिव हेमंत सोगानी राष्ट्रीय सचिव अलका धुर्वे महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति भाल नागपुर राष्ट्रीय सचिव स्नेह लता सिंह संरक्षक एडवोकेट चंद्र कुमारी गुप्ता इंदौर रामसिया दीक्षित गुरुजी मोहाना रामगोपाल रैकवार पूर्व डीएसपी सीताराम मेहरा जिला अध्यक्ष मदनलाल मेहरा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश राय ने प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मान किया 

कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विख्यात सेन्नई मुंबई से एवं हैदराबाद से

नेशनल इनवाइट अध्यक्ष अमीना बी नेशनल वर्किंग चेयरमैन,सीता नानका राष्ट्रीय आमंत्रित अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव गिजेश कुशवाहा, थानसिंह मालवीय, बैतूल से जगदीश चंद्र पवार, राजगढ़ जिला अध्यक्ष पवन शर्मा प्रशांत पथोरिया पत्रकार आशीष मिश्रा शिवपुरी गोस्वामी सुरेश मालवीय नवाब भाई कौशल बैरागी उपस्थित रहे सभी पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मान किया कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक मालवीय ने किया

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)