रायसेन। जिले में यातायात नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ रखा है। 8 सितंबर से जारी इस अभियान के तहत अब तक सैकड़ों चालान काटे जा चुके हैं और लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया है। बुधवार को बिना फिटनेस वाहन चलाने पर 5 हजार रुपए का चालान काटा गया। यह अभियान 22 सितंबर तक चलेगा।
अब तक की कार्रवाई तेज रफ्तार से वाहन चलाना – 13 चालान, ₹13,000 जुर्माना बिना हेलमेट वाहन चलाना – 857 चालान, ₹2,59,500 जुर्माना बिना सीटबेल्ट वाहन चलाना – 175 चालान, ₹87,500 जुर्माना नाबालिग द्वारा वाहन चलाना – 9 चालान, ₹9,000 जुर्माना मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना – 7 चालान, ₹13,000 जुर्माना शराब पीकर वाहन चलाना – 8 चालान रॉन्ग साइड वाहन चलाना – 120 चालान, ₹60,000 जुर्माना ओवरलोडिंग – 24 चालान, ₹11,600 जुर्माना बिना लाइसेंस वाहन चलाना – 10 चालान, ₹10,000 जुर्माना बिना फिटनेस वाहन चलाना – 3 चालान, ₹9,000 जुर्माना बिना परमिट वाहन चलाना – 1 चालान, ₹5,000 जुर्माना
पुलिस की सख्त अपील
यातायात प्रभारी लता मालवीय ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और लापरवाह वाहन चालकों पर नकेल कसना है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रायसेन पुलिस का यह अभियान 22 सितंबर तक जारी रहेगा।